अवैध निर्माण पर चला बाबा का बुलडोजर, एसडीएम ने भारी फ़ोर्स के साथ बुलडोजर से नेस्ताबूत कराया अवैध निर्माण
सरकारी बंजर भूमी पर कब्जाधारियों ने कर लिया था अवैध निर्माण, दोबारा किया तो होगी सख्त कार्यवाही : निकिता शर्मा एसडीएम सदर

खबर वाणी संवाददाता
मुज़फ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में एक बार फिर अवैध निर्माण पर बाबा का बुलडोजर चलता हुआ दिखाई दिया है। यहां अवैध निर्माण पर एसडीएम सदर ने भारी फोर्स की मौजूदगी में बुलडोजर की मदद से अवैध निर्माण को नेस्ताबूत कराया है, एसडीएम सदर ने कब्जा करने वालों को सख्त लहजे में चेतावनी दी है कि अगर दोबारा यहां कब्जा आदि किया तो, सख्त कार्यवाही होगी।
दरअसल पूरा मामला मुजफ्फरनगर जनपद के सदर तहसील क्षेत्र अंतर्गत गांव बिलासपुर का है जहां दोपहर बाद अचानक भारी पुलिस फ़ोर्स और बुलडोजरों के साथ पहुंची एसडीएम सदर निकिता शर्मा को देख ग्रामीण अचंभित हो गए।
मौके पर पहुंची एसडीएम सदर निकिता शर्मा के आदेश पर बुलडोजरों ने अवैध निर्माण,एंव अवैध कब्जो को नेस्ताबूत करते हुए आगे बढ़ाना स्टार्ट किया कुछ देर में ही बुलडोजरों ने अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया।
यह कार्यवाही होता देख आस पास सैकड़ो ग्रामीणों की भारी भीड़ लग गई तो वहीं एसडीएम सदर से जब पूरे मामले में जानकारी की गई तो उन्होंने बताया कि देखिए यहां सरकारी बंजर जमीन पड़ी थी जिस पर कुछ कब्जाधारियों ने अवैध तरीके से निर्माण, चबूतरे, और अन्य कब्जे करते हुए इस जमीन पर कब्जा कर लिया था।
मामले की सूचना पर आज हमारे द्वारा यहां उक्त जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया है साथ ही साथ कब्जा धारियों सहित ग्रामीणों को सख्त चेतावनी दी गई है कि यदि किसी ने भी सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे या अवैध निर्माण आदि कोई कार्य किया तो उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।