राकेश टिकैत ने BJP पर साधा निशाना, जनता नाराज फिर भी जीत रही BJP यो देश गड्ढे में जागा
हरियाणा में BJP की जीत पर किसान नेता राकेश टिकैत का बयान

खबर वाणी भगत सिंह
मुज़फ्फरनगर। हरियाणा में बीजेपी के पक्ष में आए रुझानों पर राकेश टिकैत का एक बयान सामने आया है जिसमे राकेश टिकैत ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा की जनता बीजेपी से नाराज है और बीजेपी फिर भी चुनाव जीत रही है, यो देश गड्ढे में जागा।
इस बयान के बाद राकेश टिकैत ने कहा की बीजेपी से इतनी नाराजगी के बाद भी यदि BJP की सरकार हरियाणा में बनती है तो देश गड्ढे मे जायेगा, देश बिकेगा पूरा का पूरा- राकेश टिकैत…
राकेश टिकैत ने बयान देते हुए कहा कि हरियाणा में इस सरकार से जानता तो नाराज थी-लेकिन पता नहीं ये कैसा मकड़ जाल जनता नाराज और सरकार उन्ही की बनती है ये हमारी समझ में तो नहीं आ रहा है।
हमें तो नहीं लगता की हरियाणा मे जनता ने मौका दे दिया हो कुछ ना कुछ घालमेल जरूर पायेगा, हरियाणा चुनाव के रुझानों मे बीजेपी की सीटे आगे चल रही है, और महौल भी उन्ही के खिलाफ है। कैसे लोगों को तोड़ते हैं उनके पास बड़ा गणित है। चुनाव जीतने के हर संभव स्थिति में कौन से कौन से तरीके होते हैं इस सरकार को सबसे ज्यादा पता है।