आखिर क्यों कोल्हू संचालक खुलेआम गांवो की आबो हवा में घोल रहे जहर, प्रदूषण विभाग अधिकारी सोए हुए कुंभकरण की नींद, कोल्हुओ में खुलेआम जलाए जा रहे, पन्नी और जूते चप्पल
संचालको द्वारा कोल्हुओं पर खुलेआम जूते-चप्पल,पन्नी कचरा आदि फूंक कर एनजीटी को दिखाया जा रहा ठेंगा, वीडियो वायरल

खबर वाणी / भगत सिंह
मुज़फ्फरनगर। खबर उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर से है जहां ग्रामीण इलाकों में कोल्हुओं के संचालकों द्वारा खुलेआम जूते-चप्पल, पन्नी कचरा आदि फूंक कर ग्रामीण इलाकों की आबो हवा में जहर घोला जा रहा है। जहां प्रदूषित किया जा रहा है तो वही एनजीटी के आदेशों को भी यहां खुलेआम कोल्हुओं के संचालकों द्वारा ठेंगा दिखाया जा रहा है। फिर भले ही चाहे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री स्वच्छ भारत मिशन अभियान ,एक पेड़ मां के नाम ,और प्रदूषण मुक्त भारत व् प्रदेश को बनाने में तमाम तरह की योजनाएं और कार्यक्रम चला रहे हो।
लेकिन बात अगर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर की जाए तो यहां मुजफ्फरनगर को दिल्ली एनसीआर का दर्जा प्राप्त होने के बाद भी खुलेआम गांवो की आबो हवा में जहर फैलाया जा रहा है। यहां मुजफ्फरनगर से लेकर दिल्ली तक की आबो हवा को खुले आम प्रदूषित किया जा रहा है।

हरियाणा से जिले के ग्रामीण इलाकों में संचालित कोल्हुओं पर पन्नी कचरा, जूते चप्पल आदि लाकर खुले आम फूंके जा रहे है और NGT के आदेशों को खुलकर ठेंगा दिखाया जा रहा है। जबकि स्थानीय प्रदूषण विभाग यहां सोया रहता है गहरी नींद तस्वीरों में आप देख सकते हैं की किस तरह दिन दहाड़े जूते चप्पल पन्नी कचरा फुक कर सुलगाई जा रही है कोल्हुओ की चिमनियां जिनकी वीडियो भी जमकर शोशल मिडिया पर हो रही है वायरल।




