ग्रामीण इलाके में अजगर से मच गया हड़कंप, वन विभाग टीम ने रेस्क्यू कर अजगर को पकड़ा
विभाग टीम ने रेस्क्यू कर अजगर को कब्जे में लेकर किया काबू, अनियंत्रित जगह पर छोड़ा

खबर वाणी / भगत सिंह
मुजफ्फरनगर। खबर उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर से है जहां ग्रामीण इलाके में एक अजगर को देखे जाने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया मामले की सूचना पर पहुंची पी आर वी एवं वन विभाग की टीम ने किसी तरह रेस्कयू कर अजगर को काबू किया और अनियंत्रित स्थान पर उसको छोड़ दिया है बताया जा रहा है कि अजगर ने एक नील गाय के बच्चे को निगल रखा था।
वन विभाग की टीम से मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह करीब 10:00 बजे यूपी 112 डायल की सूचना पर थाना शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव बधाई खुर्द में पहुंचे जहां एक अजगर देखे जाने की सूचना पर सैकड़ो ग्रामीणों की भारी भीड़ जुटी थी।

वन विभाग की टीम ने किसी तरह मौके पर पहुंच रेस्क्यू करते हुए अजगर को कब्जे में लिया है तो वही ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम को बताया कि अजगर ने मोके पर एक नील गाय के बच्चे को भी निगल रखा था।

वन विभाग की टीम ने किसी तरह अजगर को रेस्कयू कर काबू करते हुए अन्य स्थान पर छोड़ दिया है। वन विभाग की टीम में सोनवीर सिंह, नितिन, कुलदीप सिंह व सिद्धार्थ आदि मौजूद रहे टीम में कुलदीप सिंह का नेतृत्व रहा।




