देशभर में मनाया जा रहा है दशहरे का महापर्व, जगह-जगह हो रहा रामलीलाओं के आयोजन

खबर वाणी/ भगत सिंह
मुजफ्फरनगर। देशभर में आज दशहरे के महापर्व को बड़े ही हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है जगह-जगह रामलीलाओं के आयोजन भी हो रहे हैं तो वही हजारों की भारी भीड़ भी मेला देखने को जुटी है।
बात अगर जनपद मुजफ्फरनगर की कि जाए तो यहां मुजफ्फरनगर के जिले भर में आने को स्थान पर रामलीलाओं के आयोजन किया जा रहे हैं और जनता रामलीलाओं का आनंद ले रही है।
मुजफ्फरनगर के नई मंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत आदर्श रामलीला भवन पटेल नगर में भी आज 49 वां रामलीला महोत्सव मनाया जा रहा है जिसमें राम और रावण का युद्ध दिखाया जा रहा है।
यहां कार्यक्रम के दौरान पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियान, उत्तर प्रदेश के कौशल विकास राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल, समाजसेवी एवं प्रसिद्ध उद्योगपति भीमसेन कंसल, नगर पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप सहित बड़ी संख्या में गणमान्य एवं समाजसेवी लोग उपस्थित रहे।