थाने के हिस्टीशीटर हाथो में हथियार लिए घूम रहे, कार्यालय उद्घाटन के दौरान भारी भीड़ के बीच लहरा दिए हथियार
वीडियो शोशल मिडिया पर जमकर हो रहा वायरल

खबर वाणी / भगत सिंह
मुज़फ्फरनगर। जिले में अब एक भारतीय किसान यूनियन के नेता का हाथों में हथियार लहराते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि जिस नेता के हाथों में हथियार है, वह थाना मंसूरपुर का हिस्टीशीटर तो है ही साथ ही साथ आसपास के कई थानों में भी कई संगीन मामले दर्ज बताये जा रहे हैं। यही नहीं रुड़की में भी परिवहन अधिकारी के साथ मारपीट का मामला भी उक्त नेता के विरुद्ध दर्ज है।
बताया जा रहा है की जिले के छपार थाना क्षेत्र के रामपुर तिराहा पर संघटन के कार्यालय उद्घाटन पर पहुंचे थे सैंकड़ों कार्यकर्ता और पदाधिकारी महिलाएं भी थी भीड़ में शामिल उसी दौरान उक्त हिस्टीशीटर से हाथो में लहरा दिए हथियार जोकि कानूनन अपराध की श्रेणी में आता है।
बताया जा रहा है कि उक्त नेता के विरुद्ध गोकशी, हिस्टीशीटर सहित कई संगीन मामले जिले के विभिन्न स्थानों में दर्ज है अब देखना होगा कि उक्त नेता के खिलाफ पुलिस किस तरह की कार्यवाही करती है। बड़ा सवाल अगर कोई आम आदमी युवक या अन्य कोई भी किसी तरह का हथियार चाहे लाइसेंसी हो या अवैध हो लेकर जब फोटो सोशल मीडिया पर डालता है तो पुलिस कार्यवाही करती है आखिर यह हिस्ट्रीशीटर अब तक क्यों बच रहा.. ???
थाना छपार क्षेत्र के रामपुर तिराहा का बताया जा रहा वायरल वीडियो…