बुढाना में हुए भारी भीड़ के प्रदर्शन के मामले ने पकड़ा तूल, कस्बे में पहुंचे पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान
पुलिस प्रशासन को हुड़दंगियों के खिलाफ कार्यवाही के लिए कहा, योगी सरकार में इस तरह कानून व्यवस्था खराब होने नहीं दी जाएगी : संजीव बालियन

खबर वाणी / भगत सिंह
मुजफ्फरनगर / बुढ़ाना। खबर यूपी के जनपद मुजफ्फरनगर अंतर्गत क़स्बा बुढ़ाना से है जहां सोमवार को अचानक बुढ़ाना पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान ने स्थानीय पुलिस प्रशासन को सख्त कानून अख्तियार करने की नसीहत दी है।
बता दें यहां 2 दिन पहले एक युवक द्वारा विवादित पोस्ट को लेकर काफी हंगामा खड़ा हो गया था जिसमे हजारों की भारी भीड़ ने हंगामा प्रदर्शन करते हुए आरोपी के घर और दुकान पर पथराव व् आगजनी भी कर दी थी यह तो गनीमत रही की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस प्रशासन ने किसी तरह मामला शांत कराया और विवादित पोस्ट डालने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था वरना यहाँ मामला काफी विकट हो सकता था।

आज कसबे में भाजपा नेता प्रवेश त्यागी के आवास पर पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री एंव सांसद डा0 सन्जीव बालियान व् अन्य नेताओं ने मोके पर स्थानीय पुलिस प्रशासन के साथ एक बैठक की जिसमे कसबे का माहौल खराब करने वाले एंव भारी भीड़ एकत्रित करने वाले पथराव व् आगजनी करने वाले आरोपियों की गिरफ़्तारी सहित सख्त क़ानूनी कार्यवाही के लिए स्थानीय पुलिस प्रशासन को कहा है।

यहां पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद डॉक्टर संजीव बालियान ने जानकारी देते हुए बताया कि जब गलत पोस्ट करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था तो फिर आखिर किसके इशारे पर यहां कस्बे में हजारों की भीड़ एकत्रित की गई किसके इशारे पर यहां उत्तेजनात्मक नारेबाजी तोड़फोड़ और पथराव किया गया। इस मामले में भी पुलिस सख्त कार्यवाही करे और ऐसे आरोपियों की भी गिरफ़्तारी करें जो कसबे का माहौल खराब करने का प्रयास करना चाहते है।

उन्होंने कहा कि जब विवादित पोस्ट करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था तो आखिर किसके इशारे पर मुस्लिम समाज ने सड़कों पर उतरकर जमकर हंगामा प्रदर्शन तोड़ फोड़ और पत्थर बाजी की है ऐसे कागजी कार्रवाई पर काम नहीं चलेगा उपद्रव, तोड़फोड़ और पत्थर बाजी करने वाले जितने भी लोग हैं उन्हें चिन्हित कर पुलिस जल्द से जल्द गिरफ्तार करें ऐसे सभी आरोपियों के खिलाफ भी संजीव बालियान ने कार्यवाही करने के स्थानीय पुलिस प्रशासन को दिशा निर्देश दिए है।

मुज़फ्फरनगर की बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र का है पूरा मामला…




