पेस्टीसाइड की दुकान में लगी भीषण आग, दुकानदार झुलसा अस्पताल में कराया गया भर्ती
दिन निकलते ही हुआ भीषण अग्निकांड लाखों का नुकसान कई घण्टो की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू

भगत सिंह/काजी अमजद अली
मुज़फ्फरनगर/शुक्रतीर्थ। खबर यूपी के जनपद मु0 नगर के भोपा थाना क्षेत्र अंतर्गत पौराणिक तीर्थ नगरी शुक्रतीर्थ से है जहां सुबह सवेरे एक पेस्टीसाइड की दुकान मे शार्ट शर्किट के चलते भीषण आग लग जाने से इलाके में सनसनी फैल गई देखते ही देखते आग ने इतना विकराल रूप धारण कर लिया की लोग इधर उधर भागने लगे तो वहीं किसी ने मामले की सूचना स्थानीय पुलिस के साथ ही दमकल विभाग को भी दे दी।
यहाँ खुद ही पीड़ित दुकानदार और स्थानीय ग्राम आग बुझाने की जद्दोजहद में जुट गए इस अग्निकांड में दुकानदार का पुत्र संजय भी आग में झुलस गया जिसे किसी तरह ग्रामीणों ने उपचार के लिए अस्पताल भेजा तो वहीं आग बुझाने के प्रयास में जुट गए।
उधर शुक्रतीर्थ में आग लग जाने की सूचना से स्थानीय पुलिस विभाग में भी हड़कंप मच गया और आनन फानन में ही यूपी 112 डायल सहित स्थानीय पुलिस मोके पर पहुंची जहां पुलिस कर्मी भी ग्रामीणों के साथ आग बुझाने में लगे रहे।
तीर्थ नगरी शुक्रतीर्थ मे मुख्य मार्ग के किनारे स्थित किसान खाद भण्डार के नाम से महेंद्र सिंह की दुकान है जहां सुबह सवेरे महेंद्र सिंह और उसका पुत्र संजय दुकान खोलकर सामने ही अपनी दूसरी दुकान पर बैठे थे बताया जा रहा है की तभी अचानक दुकान में एका एक भीषण आग लग गई और इस आग बुझाने के प्रयास में दुकानदार संजय भी गम्भीर रूप से झुलसने के कारण घायल हो गया जिसका अस्पताल में उपचार चल रहा है।
पीड़ित दुकानदार और आस पास के ग्रामीणों व् अन्य दुकानदारों ने बताया की यहां दमकल विभाग को सूचना दी गई थी मगर यहाँ दमकल विभाग की गाड़ी एक घण्टा लेट पहुंची तब तक जहां दुकान में रखा लॉखो का माल जल गया तो वहीं दुकानदार भी झुलस गया लोगों का कहना है की किसी तरह हम लोगों ने ही कड़ी मशक्कत कर आग बुझाई है आग बुझ जाने के बाद पहुंची दमकल विभाग की गाड़ी को वापस लौटा दिया गया है।