अधिकारी हों तो ऐसी: हर पीड़ित की हो रही सुनवाई, हर पीड़ित को मिल रहा इंसाफ
SDM खतौली मोना लिसा जौहरी की हर तरफ हो रही जमकर तारीफ, आने वाले फरयादी भी नजर आ रहे बेहद खुश

खबर वाणी संवाददाता
खतौली/मुज़फ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में एक अधिकारी ऐसी भी है जो सुबह सवेरे शासन की गाइडलाइन के अनुसार अपने दफ्तर में बैठकर आने वाले फरियादियों, आम जनमानस, पीड़ित, आम और खास लोगों की ध्यानपूर्वक समस्याएं, परेशानियां सुन रही है और उनका मौके सहित अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश देकर निस्तारण करा रही है।
जी हाँ हम बात कर रहे है SDM खतौली मोना लिसा जौहरी की जिन्होंने कम समय में ही खतौली में चार्ज के बाद स्थानीय और दूरस्थ ग्रामीण इलाकों से आंने वाले फरियादियों के दिलों में एक अलग ही जगह बना ली है। यहाँ तहसील खतौली में आने वाले हर फरयादी की जुबां पर बस एक ही बात खुलकर सामने आ रही है कि अधिकारी हों तो ऐसी।

जिले के खतौली तहसील में हर रोज सैंकड़ों स्थानीय वह दूरस्थ ग्रामीण इलाकों की महिलाएं पुरुष अपनी-अपनी समस्याएं लेकर आ रहे है जिनका निस्तारण एसडीएम खतौली मोनालिसा जोहरी बड़े ही ध्यानपूर्वक सुनकर व अधिनीस्थो को आवश्यक दिशा निर्देश देकर करा रहीं है। बताया जा रहा है कि एसडीएम खतौली मोनालिसा जौहरी अपने कार्यालय कक्ष में आए फरियादियों की शिकायतों/ समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुनकर उनका त्वरित निस्तारण कराते हुए लोगो में अपनी अलग ही छाप छोड़ रहीं है।

एसडीएम खतौली मोनालिसा जौहरी सुबह 10:00 बजे से अपने कार्यालय कक्ष में बैठकर क्षेत्र से आने वाली जनता/फरियादियों की शिकायत को गंभीरतापूवर्क सुनकर उनका त्वरित निस्तारण करती है उनकी निष्पक्ष व त्वरित कार्यशैली ही उनकी एक अलग पहचान है।

यहां आने वाले हर फरियादी अपनी समस्या के निस्तारण के बाद एसडीएम मोनालिसा जौहरी की भूरी भूरी प्रशंसा कर लौट रहे है लोगों का कहना है कि जब से एसडीएम खतौली मोनालिसा जोहरी ने यहां कस्बे में चार्ज लिया है तब से लगातार वे यहां लोगों की समस्याएं सुन रही है वर्ना इससे पहले तो अधिकारी ऐसे थे जो सिर्फ पीड़ितों, फरियादियों को यहाँ इंतजार ही कराते रहते थे।




