शहर के मशहूर मिस्ठान ऋषि स्वीट्स पर GST की छापेमारी, दो गाड़ियों में सवार GST के अधिकारीयों कर्मचारियों ने की छापेमारी
छापेमारी का काम देर रात्रि तक चलता रहा, लोगों में तरह तरह की चर्चाये व्याप्त, जिससे लेते थे मिठाई उसी की दुकान पर ही कर डाली छापेमारी
खबर वाणी / भगत सिंह
मुज़फ्फरनगर। खबर यूपी के जनपद मु० नगर से है जहां एक तरफ समूचे उत्तर प्रदेश में दीपावली पर्व के चलते तमाम तरह की तैयारियां चल रही है तो वहीं दूसरी तरफ खाद्य्य प्रदार्थो में भी मिलावट जोरो पर है इसी के चलते सम्बंधित विभाग तमाम जिलों में छापेमारी अभियान चला रहा है।
बात अगर जनपद मु० नगर की कि जाये तो यहां शहर के थाना सिविल लाईन क्षेत्र अंतर्गत प्रकाश चौक पर स्थित मशहूर मिठाई ऋषि स्वीट्स पर GST की टीम ने देर शाम छापेमारी अभियान छेड़ दिया।
यह अभियान देर शाम से शुरू होकर देर रात्रि तक चलता रहा और यहाँ दो गाड़ियों में आई टीम ने छापेमारी अभियान चला रखा था। यहाँ आस पास के दुकानदारों ने दबी जुबान से कहा की GST की टीम जिससे मिठाई लेते थे, आज उसी की दुकान पर छापेमारी कर डाली, लोगों ने कहा की शहर के प्रकाश चौक पर स्थित प्रसिद्ध मिष्ठान की दुकान ऋषि स्वीट्स पर कई विभागों के आधिकारी/ कर्मचारी मिठाई लेते थे। आज GST की टीम द्वारा उसी दुकान पर कर डाली छापेमारी की कार्रवाई गई।
लोगों का कहना है की दीपावली सीजन चल रहा है कुछ खट्टा कुछ मीठा जरूर होने की आशंका है उधर जीएसटी की टीम ने मीडिया से भी किनारा कर लिया तो वहीं मिष्ठान की दुकान चलाने वाले कर्मचारियों ने भी मीडिया को देख अपने दुकान के श्टर बंद कर दिए।खबर लिखे जाने तक कोई भी अपना कुछ भी खाने को तैयार नहीं हुआ ना ही जीएसटी अधिकारियों ने कोई जवाब दिया और ना ही संबंधित मिष्ठान की दुकान के मालिक ने ही कुछ कहा।