बसपा प्रत्याशी ने बज़ कैम्पेन के जरिये किया जनसंपर्क, बसपा की नीति को सभी के लिए बताया हितैषी
खबर वाणी संवाददाता
गाजियाबाद। विधानसभा उपचुनाव में बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी पीएन गर्ग ने बज़ कैम्पेन के माध्यम से जनसम्पर्क किया। इस दौरान कई टीमें बनाकर शहर के मुख्य चौराहों पर बज़ कैंपेन चलाकर प्रचार किया। शहर के मुख्य 20 चौराहे पुराना बस अड्डा, मालीवाडा, रमते राम रोड, कालका गाड़ी, चौधरी मोड़, घंटाघर, हापुड़ मोड, सेठ मुकंदलाल मेट्रो स्टेशन, फवारा चौक, मेरठ रोड, राकेश मार्ग सहित सभी चौराहों पर कार्यकर्ताओं ने टीम बनाकर प्रचार किया।
बज़ कैंपेन के प्रभारी पंकज शर्मा सहित मंडल, जिला, विधानसभा के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मुख्य चौराहों पर प्रचार में सम्मिलित रहे।
गाजियाबाद जनपद में किसी भी पार्टी द्वारा किया गया यह बज़ कैंपेन अपने आप में पहला प्रचार था।
घंटाघर, पुराना बस अड्डा, मालीवाडा चौराहा व चौराहा नगर कट पर जनता का खूब सहयोग मिला। बज़ कैंपन के माध्यम से शहर के मुद्दे पार्किंग, ट्रैफिक जाम, साफ सफाई, स्ट्रीट लाइट, सीवर की समस्या को प्रमुखता से उठाया गया।
कार्यक्रम में मंडल प्रभारी कुलदीप जाटव, नरेश जाटव पार्षद, जेपी भैया घंटाघर, जिला प्रभारी नरेंद्र मोहित तुराब नगर, जिला प्रभारी मनोज जाटव हापुर मोड, जिला प्रभारी सुरेश पाल, गंगा शरण, बबलू घंटाघर, जिला अध्यक्ष दयाराम सैन चौधरी मोड़, विधानसभा प्रभारी विनोद कर्दम, राकेश मार्ग मोड, विधानसभा अध्यक्ष मनोज जाटव दिल्ली गेट लेखराज लोहिया नगर, हरिदत्त जाटव, ओमकार पहलवान मालीवाडा चौक, नवीन जाटव कालका चौक, कुंवर सिंह मेट्रो स्टेशन, राजवती फवारा चौक, संजय जाटव चौधरी मोड़ इत्यादि के साथ बज़ कैंपेन संपन्न हुआ।