कपड़े के गोदाम में लगी भीषण आग, इलाके में मची अफरा तफरी, आधा दर्जन से अधिक दमकल की गाड़ियों से पाया आग पर काबू, भारी नुकसान की आशंका
देर रात से लगी आग को बुझाने में भोर काल तक जुटा रहा दमकल विभाग
खबर वाणी भगत सिंह
मुज़फ्फरनगर। खबर यूपी के जनपद मुजफ्फरनगर से है जहां मुजफ्फरनगर में बीती देर रात से लगी आग भोर काल तक विकराल रूप में देखी गई यहां मुजफ्फरनगर के थाना सिविल लाइन क्षेत्र अंतर्गत रुड़की रोड पर स्थित एक कपड़े के गोदाम में बीती देर रात भीषण आग लग जाने से लाखों के नुकसान की आशंका जताई जा रही है।
बता दें मुज़फ्फरनगर के थाना सिविल लाईन क्षेत्र अंतर्गत रुड़की रोड का यह पूरा मामला बताया जा रहा है जहां शुभम नामक कपड़ा व्यापारी के गोदाम में बीती देर रात भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी के साथ फैली की कोई कुछ समझ भी नहीं पाया और इलाके अफरा तफरी का माहौल बन गया किसी ने मामले की सूचना स्थानीय पुलिस सहित यूपी 112 डायल और दमकल विभाग को भी दे दी जहां आग लगने की सूचना से पुलिस विभाग एवं दमकल विभाग में भी हड़कंप मच गया और आनन फानन में ही कई दमकल की गाड़ियों ने मोके पर पहुंच आग पर काबू पाने का प्रयास किया मगर आग बढ़ता देख आस पास की पेपर मिलों की फायर टेंडरों को भी मोके पर बुलवाया गया।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी अनुराग सिंह की माने तो यहां कपड़ा गोदाम में भीषण आग लगी थी लोवर आदि कपड़े का गोदाम था यह प्रदार्थ एक दम से आग पकड़ता है पेट्रोल से भी ज्यादा ज्वलनशील होता है फायर विभाग की कई गाड़िया देर रात्रि से ही आग बुझाने में लगी है आस पास की फैक्ट्रियों से भी दमकल गाड़ियां बुलाई गई है आग पर काबू पाया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि गौदाम के शटर को जेसीबी से तुड़वाकर आग को बुझाने का प्रयास किया जा रहा है आग बड़ी है पर काबू पा लिया जायेगा। लोअर और टीशर्ट से भरे गौदाम में आग लगी है गौदाम मे लगभग 10 ट्रक कपड़े का माल व् स्टॉक बताया गया है सम्भवतः दीपवाली मे पटाखों के दौरान आग लगने की आशंका से भी इंकार नही किया जा सकता हर पहलू पर जाँच कराई जायेगी।।
थाना सिविल लाइन के रुड़की रोड पर शुभम नामक गौदाम मे आग लगने का है पूरा मामला…