यूपी में होने वाले उप चुनाव की तारीख बढ़ाने पर चुनाव आयोग का आभार : कपिल देव अग्रवाल राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार
गत दिनों पूर्व चुनाव आयोग सहित प्रदेश के मुख्य मंत्री को कपिल देव अग्रवाल ने लिखा था पत्र, गंगा स्नान को देखते हुए चुनाव की तारीखें बढ़ाये जाने का किया था अनुरोध अब जता रहे है आभार
खबर वाणी / भगत सिंह
मुज़फ्फरनगर। यूपी की 9 विधान सभाओं में होने वाले उप चुनाव की तारीखें बढ़ाये जाने पर राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने चुनाव आयोग सहित प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताया है।बता दें यूपी, पंजाब और केरल में विधानसभा उपचुनाव की तारीख में चुनाव आयोग ने फेर बदल किया है। जिसमें “यूपी, केरल और पंजाब” में बदली चुनाव की तिथि बदली गई है। 13 नवंबर को नही अब 20 को मतदान होगा, चुनाव आयोग की और से घोषित की गई उपचुनाव की तारीखों में बदलाव किया गया है।
चुनाव आयोग की ओर से सोमवार (4 नवंबर) को जानकारी देते हुए बताया गया है कि 14 विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव की तारीख में बदलाव किया गया है। अब इन सीटों पर 13 नवंबर की जगह 20 नवंबर को मतदान होगा, जबकि मतगणना 23 नवंबर को ही होगी। उत्तर प्रदेश की सभी 9 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव अब 13 नवंबर की जगह 20 नवंबर को होंगे। इसी तरह से पंजाब की 4 और केरल की 1 विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव की तारीख में बदलाव हुआ है।
अब 13 नवंबर की जगह 20 नवंबर को यूपी सहित इन राज्य में होगा उपचुनाव आगामी गंगा स्नान आदि त्यौहार की वजह से चुनाव आयोग ने मतदान की तारीख में फेर बदल किया है।
यहाँ मुज़फ्फरनगर के सदर विधायक एंव यूपी कौशल विकास राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने चुनाव आयोग से मांग की गई थी की गंगा स्नान के चलते तारीखों में बदलाव किया जाए अब कपिल देव अग्रवाल चुनाव आयोग सहित प्रदेश के मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ का आभार जता रहे है।