चुनिंदा इमरातों पर कार्रवाई कर रही पालिका परिषद

खबर वाणी रविंद्र गुप्ता
गाजियाबाद। खोड़ा नगरपालिका परिषद का दोहरा रवैया सामने आया है। खोड़ा नगरपालिका परिषद कुछ चुनिंदा मकानों पर कार्रवाई कर रही है, जिसमें कुछ तथाकथित नेता भी शामिल है। खोड़ा में मोहिनी शर्मा के कार्यकाल संभालने के बाद बड़ी तादात में अवैध निर्माण हुआ, लेकिन खोड़ा नगरपालिका परिषद की तरफ से दबाव में कार्रवाई नहीं की गई।
खोड़ा के सभी वार्डों में बेसमेंट और पांच से छह मंजिला इमारते खड़ी हो रही है, लेकिन नगरपालिका परिषद की तरफ से सिर्फ उन्ही इमारतों पर कार्रवाई की जाती है, जिन इमारतों से नगरपालिका परिषद की साठगांठ नहीं हो पाती है।
खोड़ा में आइटीआई के पीछे, दीपक विहार मुख्य सड़क, राजीव विहार मुख्य सड़क, इतवार बाजार रोड सहित सभी वार्डों में पिछले एक महीने में बेसमेंट और पांच और छह मंजिला इमारतों का निर्माण हो चुका है, लेकिन पालिका परिषद की तरफ से कार्रवाई नहीं की गइ। रविवार को पालिका परिषद एक बेसमेंट का निर्माण रुकवाने पहुंच गई। मकान मालिक ने अन्य जगह हुए बेसमेंट निर्माण के नियम के बारे में पालिका कर्मियों से पूछा तो पालिका कर्मियों ने इस विषय पर बात करने से इंकार कर दिया।
सूत्रों से जानकारी मिली है कि कुछ तथाकथित नेताओं के दबाव में पालिका कर्मी कार्य कर रहे है। नेता की तरफ से जिस इमारत के निर्माण को हरी झंडी देते है उस इमारत पर पालिका कर्मी कार्रवाई नहीं करते और जिस इमारत में नेता की साठगांठ नहीं हो पाती, उस इमारत पर कार्रवाई के लिए नेता पालिका कर्मियों पर दबाव बनाकर काम को बंद करवाने दबाव डालता है।