जिलेभर में ओवरलोड वाहनों का बोल-बाला आए दिन हो रहे सड़क हादसे, जिम्मेदार पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी सो रहे हैं गहरी नींद
संपर्क मार्गो सहित हाईवे एवं नेशनल हाईवे पर सरपट दौड़ रहे हैं ओवरलोड वाहन
खबर वाणी भगत सिंह
मुजफ्फरनगर। खबर उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर से है जहां ओवरलोड वाहनों का बोल बाला मुख्य सड़कों सहित हाईवे एवं नेशनल हाईवे पर देखा जा सकता है यहां जिले भर की तमाम सड़कों पर ओवरलोड वाहन दिनभर तेज रफ्तार के साथ दौड़ रहे हैं यही नहीं सुरक्षा में तैनात पुलिस की गाड़ियां भी हाईवे पर तैनात रहती लेकिन कार्यवाही कोई नही करता आखिर जिले में किस नियम कानून के तहत इस तरह के ओवरलोड वाहन किसकी सरपरस्ती में चलाये जा रहे हैं यह अपने आप में एक बड़ा सवाल है।
आपको बता दे कि जनपद मुजफ्फरनगर में चारों तरफ चाहे रुड़की रोड हो, पानीपत खटीमा मार्ग के नाम से प्रसिद्ध शामली रोड हो, पानीपत- खटीमा राजमार्ग के नाम से चाहे जानसठ रोड हो, या फिर नेशनल हाईवे 58 के नाम से मुजफ्फरनगर से दिल्ली तक का राजमार्ग ही क्यों ना हो यहां चारों तरफ ही ओवरलोड वाहनों का बोल बाला आप कभी भी और किसी भी समय देख सकते हैं।
जो तस्वीर हम आपको दिखा रहे हैं यह तस्वीर नेशनल हाईवे 58 थाना मंसूरपुर क्षेत्र की है जहां दिन दहाड़े ओवरलोड गन्नों से भरे ट्रैक्टर ट्राली को एक युवक दौड़ाता नजर आ रहा है और पास में खड़ी यूपी 112 डायल कमी अन्य मामलों में लगे हुए हैं।
आए दिन सड़क हादसों में जो इजाफा हो रहा है कहीं ना कहीं इन बड़े ओवर लोड वाहनों से भी हो रहा है स्थानीय राहगीर दुपहिया वाहन से लेकर चार पहिया वाहन चालक तक इन ओवरलोड वाहनों से बचते हुए रेंग रेंग कर निकल रहे हैं तस्वीरें बयां कर रही है कि आखिर अगर इन वाहनों से कोई बड़ी दुर्घटना हो जाए तो इसका जिम्मेदार कौन होगा।
कहने को यहां स्थानीय पुलिस, प्रशासनिक अधिकारी,परिवहन अधिकारी सब है मगर जिले भर की अगर हम बात करें तो जिले भर में इस तरह ओवरलोड वाहन दौड़ रहे हैं इन पर आखिर कार्रवाई क्यों नहीं हो पा रही है।