वांछित चल रहा पार्षद आदिल मलिक गिरफ्तार, व्यापारी महबूब मलिक प्रकरण में भेजा जेल
वांछित चल रहे चार आरोपियों की भी गिरफ्तारी होगी जल्द
खबर वाणी संवाददाता
गाजियाबाद। कमिश्नरेट पुलिस ट्रांस हिंडन जोन के शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र में 21 नवंबर को बिल्डिंग मैटेरियल व्यापारी महबूब मलिक से हुई मारपीट प्रकरण में वांछित चल रहे आदिल मलिक को आज शालीमार गार्डन थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस की माने तो इस प्रकरण में पांच लोग वांछित चल रहे है। पहले भी दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। जिसमें जहीरूद्दीन और आसिफ नामक आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। महबूब मलिक वाले प्रकरण में कुल तीन आरोपियों को अभी तक गिरफ्तार किया जा चुका है। जिसमें जहीरूद्दीन, आसिफ, पार्षद आदिल मलिक शामिल है।
आपको बता दे कि 21 नवंबर बृहस्पतिवार के दिन बिल्डिंग मैटेरियल व्यापारी महबूब मलिक अपने घर में बैठे हुए थे कुछ लोगों द्वारा उनपर जानलेवा हमला कर दिया गया था, जिसमें उन्हें काफी चोटें आई थी। ज्यादा चोटिल देख उन्हें परिजनों में दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया था, जहां उनका उपचार चल रहा है। पीड़ित महबूब मलिक की तरफ से थाना शालीमार गार्डन पुलिस को लिखी शिकायत दी गई जिसमें थाना प्रभारी शालीमार गार्डन नरेंद्र कुमार ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया था। जिसके चलते थाना शालीमार गार्डन पुलिस द्वारा आरोपियों को पकड़ने के लिए कई टीम लगाई गई थी जिसमें जहीरूद्दीन आसिफ और वांछित चल रहे पार्षद आदिल मलिक को आज गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
शालीमार गार्डन सहायक पुलिस आयुक्त सलोनी अग्रवाल ने बताया कि महबूब मलिक प्रकरण मामले में थाना शालीमार गार्डन से पांच आरोपी वांछित है, जिसमें एक आरोपी पार्षद आदिल मलिक भी है जिसको आज शालीमार गार्डन से 120 बी धारा में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। अन्य चार वांछितो को गिरफ्तार करने के लिए टीम लगी हुई सभी वांछितो को जल्द गिरफ्तार कर लिए जाएगा।