शराब के नशे में रहीसजादे ने सोसाइटी के गार्ड पर बरसाए दर्जनभर थप्पड़, वीडियो वायरल
इंदिरापुरम पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए वीडियोमें दिखाई दे रहे दो युवकों को किया गिरफ्तार
खबर वाणी संवाददाता
गाजियाबाद। कमिश्नरेट पुलिस ट्रांस हिंडन जोन के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के शिप्रा सनसिटी सोसाइटी में आज सुबह करीब साढ़े पांच बजे एक रहीसजादे ने शराब के नशे में सिक्योरिटी गार्ड पर 56 सेकेंड में दर्जन भर थप्पड़ों की बरसात कर दी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी ही तेज से वायरल हुआ, और स्थानीय पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए वीडियो में दिख रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
आपको बता दें कि गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट में ट्रांस हिंडन जोन के पॉश इलाको में से शुमार इंदिरापुरम इलाके के शिप्रा सनसिटी सोसाइटी से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जिसमें एक युवक शराब के नशे में सिक्योरिटी गार्ड के साथ गाली गलौज करता हुआ मारपीट कर रहा है, और बेबस गार्ड फूटफूट कर रोता हुआ दिखाई दे रहा है। वीडियो में दिखाई दे रहा दूसरा युवक भी मारपीट और गाली गलौज करने वाले युवक को नहीं रोकता है। कुछ देर बाद बेबस गार्ड के रोने की आवाज सुनकर एक व्यक्ति आता है जब जाकर शराब के नशे में चूर रहीसजादा गार्ड के साथ मारपीट करने से रुकता है।
मिली जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में स्थित शिप्रा सनसिटी सोसाइटी का है, जिसमें एक प्रकाश नाम का व्यक्ति साल भर से सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी कर रहा है। और सोसाइटी के एक टावर के प्लैट नंबर 1902 का रहने वाला जवदी नाम का रहीसजादा शराब के नशे में बेबस सिक्योरिटी गार्ड से अभद्रता करते हुए गाली गलौज और मारपीट शुरू कर देता है।
जिसकी वीडियो वायरल होने के बाद इस रहीसजादे पर स्थानीय पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए साथी सहित गिरफ्तार कर शांति भंग व् भारतीय न्याय संहिता की धाराओं में कार्यवाही की गई।