Breaking Newsउत्तरप्रदेशमुजफ्फरनगर

साढ़े दस करोड़ की लागत से तीन सड़कों का होगा कायाकल्प,  तीनो लिंक मागों के बनने से जनता को होगा लाभ

वर्षों से टूटी पड़ी मदीना रोड के भी संवरेंगे दिन, गांधी कालोनी लिंक मार्ग सहित नसीरपुर रोड वासियों को भी मिलेगा लाभ : कपिल देव अग्रवाल राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार

खबर वाणी संवाददाता

लखनऊ / मुज़फ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर के तीन लिंक मार्गो की हालत अब जल्द ही बदलने वाली है यहां रुड़की रोड से मदीना चौक तक और आगे सरवट फाटक तक वर्षों से टूटी पड़ी इस सड़क का जहां अब जल्द ही निर्माण होगा। तो वही सरवट फटाक से नसीरपुर गांव तक भी सड़क का निर्माण कराया जाएगा। इसी के साथ ही गांधी कॉलोनी हनुमान मंदिर से लेकर भोपा रोड तक लिंक मार्ग के चौड़ीकरण एवं विद्युतीकरण का भी जल्द कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा आज उत्तर प्रदेश के कौशल विकास राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने मीडिया के सामने मुखातिब होकर यह जानकारी साझा की है।

बताते चलें कि उत्तर प्रदेश के कौशल विकास राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल काफी समय से शहरी विकास एवं सड़कों के सौंदर्यकरण, चौड़ीकरण एवं उन्हें बनाए जाने को लेकर प्रयासरत थे। मंत्री कपिल देव अग्रवाल की माने तो उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने भी यह प्रस्ताव रखे थे जिसके बाद अब प्रस्तावों पर मुख्यमन्त्री की मोहर लग गई है और जल्द ही नगर क्षेत्र के तीनों लिंक मार्ग के दिन अब संवरने वाले हैं।

यहां राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि साढे दस करोड रुपए की लागत से रुड़की रोड से प्रारंभ होकर मदनी चौक होते हुए सरवट फाटक तक सड़क बनाई जाएगी यह सड़क काफी समय से टूटी पड़ी थी तथा यहां जगह-जगह पानी भरता रहता था जिससे आम जनता को खासी परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा था। उन्होंने बताया कि इसी के साथ ही सरवट फटाक से नसीरपुर गांव तक भी सड़क निर्माण कराया जाएगा तो वहीं गांधी कॉलोनी स्थित हनुमान मंदिर से भोपा रोड को जोड़ने वाले इस लिंक मार्ग का भी चौड़ीकरण एंव सौंदर्यकरण सहित विद्युतीकरण भी जल्द कराया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button