तेज रफ़्तार अनियंत्रित कार नाले में गिरी, बाल बाल बचा चालक
सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने रेस्कयू कर बाहर निकाला,शराब के नशे में बताया जा रहा कार चालक पुलिस कार्यवाही में जुटी

खबर वाणी संवाददाता
मुज़फ्फरनगर। खबर यूपी के जनपद मु० नगर से है जहां थाना सिविल लाईन क्षेत्र के मेरठ रॉड पर स्थित पूर्व सांसद क़ादिर राना के आवास के सामने एक भीषण सड़क हादसा उस वक्त हो गया जब एक तेज रफ़्तार कार अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी।
अचानक कार के नाले में गिर जाने से मोके पर अफरा तफरी का माहौल बन गया और देखते ही देखते मोके पर भारी भीड़ जुट गई इसी दौरान किसी ने स्थानीय पुलिस को भी मामले की सूचना दे दी जहां स्थानीय पुलिस ने मोके पर पहुंच किसी तरह क्रेन की मदद से रेस्कयू कर कार को नाले से बाहर निकलवाया। यहां चालक को हलकी फुलकी चोटे आई है स्थानीय पुलिस की माने तो कार चालक संजीव कुमार पुत्र राजेश निवासी A2Z कालोनी निवासी चला रहा था बताया जा रहा है की चालक ने अत्याधिक शराब पी रखी थी।
थाना सिविल लाईन क्षेत्र के मेरठ रोड पर स्थित MDA कार्यालय के पास की घटना…