पानीपत- खटीमा राजमार्ग पर फिर हुआ भीषण सड़क हादसा, महिला बच्चों सहित तीन घायल
हाईवे निर्माण करने वाली कंपनी ठेकेदारों की बड़ी लापरवाही आ रही सामने, सिखेड़ा फ्लाईओवर को वनवे छोड़ने पर आए दिन हो रहे हैं सड़क हादसे

भगत सिंह/निशांत
मुजफ्फरनगर /सिखेड़ा। खबर उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर से है जहां पानीपत खटीमा राजमार्ग हाईवे निर्माण में बड़ी लापरवाहियां बरती जा रही है यहां हाईवे निर्माण करने वाली कंपनी ठेकेदारों द्वारा सिखेड़ा में बनने वाले फ्लाईओवर में बड़ी लापरवाही के चलते आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं।
जहां गत दिवस छोटा हाथी और कार की भीषण भिड़ंत में महिलाओं सहित 10 लोग घायल हुए थे तो वहीं बीती देर रात्रि भी सिखेड़ा थाने के पास वनवे पुल के कारण फिर भीषण सड़क हादसा हुआ है यहां बिजनोर निवासी कार सवार महिला बच्चों सहित तीन को गम्भीर चोटें आई है जिन्हें मोके पर पहुंची यूपी 112 डायल कर्मियों ने किसी तरह उपचार के लिए अस्पताल भर्ती कराया है।
बता दें पानीपत -खटीमा राजमार्ग पर चल रहे निर्माण कार्य में बड़ी लापरवाही देखी जा रही है जिसके चलते सिखेड़ा गांव के बाहर बन रहे फ्लाईओवर निर्माण में हो रही देरी के चलते आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं।
यहां मुजफ्फरनगर की तरफ से जब लोग सिखेड़ा होते हुए बिजनौर की तरफ जाते हैं तो यहां फ्लाईओवर पर गलत खुले कट के कारण पुल पर लोग अपने-अपने वाहन लेकर वनवे हो जा रहे हैं जिस कारण आए दिन सड़क हादसों में इजाफा हो रहा है।
यहां हाईवे निर्माण करने वाली कंपनी की बड़ी लापरवाही तो देखिए कि बिना सांकेतिक बोर्ड के ही यहां एक कट खोल दिया गया है जिस कारण लोग दूसरी दिशा में जाकर वन वे पुल के ऊपर थाना सिखेड़ा के उसपार निकल जाते हैं जिस कारण रात्रि में अक्सर सड़क हादसों में इजाफा हो रहा है।
शनिवार की रात भी यहां एक भीषण सड़क हादसा हुआ है जहां बिजनौर के झालू निवासी मोहम्मद मुस्तकीम अपने परिवार के साथ जैन एस्टिलो कार से अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही पानीपत खटीमा राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिखेड़ा पुल पर पहुंचे तो पुल वन वे चल रहा था साथ ही रोशनी की व्यवस्था भी कम थी।
सामने से आते हुए वाहन की लाइट के चलते जैन एस्टिलो कार डिवाइडर में जा टकराई जिससे कार में सवार महिला सहित बच्चों को चोटे आई है उधर राहगीरों ने जब एक्सिडेंट देखा तो उन्होंने इसकी सूचना यूपी 112 डायल को दी सूचना पर पी आर वी मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए जानसठ सीएचसी में भर्ती कराया।
• थाना प्रभारी को कानो कान खबर नही…
जब मामले में हमारे संवाददाता ने थाना सिखेड़ा प्रभारी से जानकारी ली तो यकीन मानिए कि थाना प्रभारी का जवाब कुछ ऐसा था कि उन्हें तो हादसे की जानकारी ही नहीं है थाना प्रभारी का लापरवाह बयान था कि मामले की जानकारी की जा रही है जानकारी करके आपको अवगत करा दिया जायेगा जबकि सड़क हादसा थाने से चंद कदमों की दूरी का ही बताया जा रहा है अब ऐसे में बड़ा सवाल उठता है कि क्या थाना प्रभारी रात को सोकर ड्यूटी निर्वहन कर रहे हैं या फिर जानकारी होने से ही अनजान बने हैं।
मामले में हमारे संवाददाता द्वारा एसडीएम जानसठ को फोन किया गया तो उनका सी यू जी नंबर ही नहीं उठा है?
वहीं जब एसडीएम सदर निकिता शर्मा से बात हुई तो उन्होंने ने पूरे मामले की जाँच पड़ताल कराये जाने का आश्वासन दिया है एसडीएम का कहना है कि वह मामले में अधिकारीयों को अवगत कराएंगी।
अब देखना होगा कि क्या जिला प्रशासन अपनी नींद तोड़ पाएगा और पानीपत खटीमा राजमार्ग निर्माण करने वाले अधिकारियों कर्मचारियों पर कुछ कार्रवाई कर पाएगा या फिर इसी तरह सड़क हादसों का और इंतजार करता रहेगा।
सिखेड़ा के पास हाईवे पुल पर खुला है कट दोनों तरफ के वाहन हो जाते हैं वनवे, आए दिन हो रहे हैं सड़क हादसे, स्थानीय पुलिस सोती है गहरी नींद, जिला प्रशासन को भी कानो कान नही खबर