विहंग को मिले आदर्श गाँव का दर्जा : कर्नल तेजन्द्र पाल त्यागी
धूमधाम से मनाया गया विहंग गांव का 11 वां जन्मदिन

खबर वाणी संवाददाता
गाजियाबाद। मुरादनगर के गांव विहंग का 11 वां जन्मदिन रविवार को बड़ी धूमधाम से मनाया गया। हर्षोल्लास से भरे इस कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारी भी शामिल हुए। भारत सरकार के पंचायती राज मंत्री कपिल मोलेश्वर पटेल ने अपने लिखित संदेश मे कहा है कि यदि प्रत्येक गाँव अपना जन्मदिन मनाए और उस दिन गाँव से बाहर रहने वाले ग्रामवासियों को भी बुलाया जाए तो आश्चर्यजनक समन्वय पैदा होगा। मैं भारत सरकार की तरफ से इस प्रयास की सराहना करता हूँ।
जिला पंचायत सदस्य विकास यादव और अमित त्यागी ने हिंडन के किनारे बसे हुए ग्राम विहंग के जन्मदिन मनाने की प्रक्रिया की जमकर तारीफ की। उन्होंने गाँव से हिंडन पुल तक के लिए करीब दो किलोमीटर सड़क बनवाने के बारे में बताया और बताया कि इस सड़क का टेंडर भी निकाला जा चुका है।
कार्यक्रम के मुख्य संयोजक राष्ट्रीय सैनिक संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मूलतः विहंग ग्राम के रहने वाले वीर चक्र प्राप्त कर्नल तेजेन्द्र पाल त्यागी ने कहा कि 2014 के चुनाव के लिए प्रचार करते समय प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी ने सुझाव दिया था कि प्रत्येक गाँव अपना जन्मदिन मनाए। सारे लोग एक साथ बैठकर खाना खाएं, गाँव से बाहर रहने वालों को भी आमंत्रित किया जाए तो आधे से ज्यादा गिले शिकवे और भेदभाव खत्म हो जाएंगे।
हमने इस सुझाव को माना और फरवरी के दूसरे रविवार को गाँव विहंग का जन्मदिन मनाना शुरू किया। उन्होने जानकारी दी कि जल निगम की तरफ से विशेष तौर पर गाँव मे बोरिंग कराया जा रहा है। वाटर बॉडी का सौंदर्यीकरण कराया जा रहा है एवं अन्य सुविधाए भी उपलब्ध कराई जा रही हैं। इस मौके पर सीमा त्यागी, डॉ सिद्दार्थ सहित अन्य अतिथियों ने भी अपने विचार रखे।
गाँव के जन्मोत्सव के कार्यक्रम में देहरादून से बी पी शर्मा, गाजियाबाद से ज्ञान सिंह, अंजु शर्मा, गौरव बंसल अपने साथियों के साथ तथा समीपवर्ती गाँव के प्रधान और पूर्व प्रधान एवं अन्य गणमानय व्यक्ति भी गाँव के जन्मोत्सव में शामिल हुए।
इस अवसर पर बच्चो और युवाओं के लिए पेंटिंग और खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं और विजेताओ को पुरुसकृत किया गया। साथ ही स्वास्थ कैंप,आयुष्मान योजना कैंप, वृद्धावस्था कैंप भी आयोजित किये गए। कार्यक्रम में शामिल सभी लोगों के लिए प्रसाद वितरण का आयोजन भी किया गया।
एडवोकेट बाल चंद बंसल ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस मौके पर खण्ड विकास अधिकारी सुधीर कुमार ने 12 वे जन्मदिन से पहले ग्राम विहंग को आदर्श गाँव घोषित करने, गांव में एक ओपन जिम, गांव के तलाब का सौन्दर्यकरण, फुटपाथ निर्माण और बैंच लगवाने की घोषणा की।