माघ पूर्णिमा के अवसर पर पौराणिक तीर्थ नगरी शुक्रतीर्थ गंगा घाट पर श्रद्धालुओं ने किया गंगा स्नान

भगत सिंह/काजी अमजद अली
मुज़फ्फरनगर / शुक्रतीर्थ। प्रयागराज के साथ ही प्रदेश भर में आज माघ पूर्णिमा पर लोग अनेको स्थानों पर गंगा स्नान कर रहे है तो वहीं दान पूण्य भी कर रहे है जनपद मुज़फ्फरनगर की अगर बात करें तो यहाँ पोराणिक तीर्थ नगरी शुकतीर्थ मे भी बड़ी संख्या मे श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया है और मन्दिरों में दर्शन पूजन कर धर्म लाभ उठाया है। सुरक्षा व्यवस्था की अगर बात करें तो यहाँ श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर भारी पुलिस बल भी तैनात किया है।
उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर के पौराणिक व प्राचीन तीर्थ नगरी मे बुधवार को बड़ी संख्या मे श्रद्धालूओं ने गंगा घाट पर पहुंच जहां माँ गंगा मे पवित्र स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित किया तो वहीं विभिन्न मन्दिरों में पूजा अर्चना भी की है।
यहां श्रद्धालुओं की भीड़ की सुरक्षा को लेकर जिला पुलिस प्रशासन द्वारा पुख्ता इंतेजाम किये गए है तीर्थ नगरी मे अनेक स्थानों पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है गंगा सेवा समिति की ओर से यहां माइक द्वारा बार बार श्रद्धालुओं से भीड़ इकट्ठा न करने व गहरे पानी मे न जाने की भी अपील की जा रही है।
श्रद्धालुओं ने गंगा घाट पर अनुष्ठान सम्पन्न कराये और मंदिरों मे जाकर पूजा की व साधु संतो से आशीर्वाद प्राप्त किया है। सुरक्षा की अगर बात करें तो पुलिस अधीक्षक देहात आदित्य बंसल ने मौके पर आकर सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लिया है। यहां गंगा स्नान करने आने वाले श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान को लेकर पुलिस द्वारा की गई व्यवस्था की जमकर तारीफ करते हुए इसकी सराहना की है तथा शुकतीर्थ की व्यवस्था को हरिद्वार से भी बेहतर बताया है।