थाने का घेराव और धरना देकर व्यापारियों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुंडवाए सिर
शालीमार गार्डन थाने में व्यापारियों और भाजपा कार्यकर्ताओं का अनोखे अंदाज में अर्धनग्न प्रदर्शन

खबर वाणी संवाददाता
गाजियाबाद। पुलिस कमिश्नरेट ट्रांस हिंडन जोन के शालीमार गार्डन थाने में सोमवार को व्यापारियों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने अनोखे अंदाज में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। पूर्व डिप्टी मेयर, भाजपा नेता और पूर्व पार्षद सरदार सिंह भाटी, कालीचरण पहलवान और ढाबा संचालक सुभाष के खिलाफ दर्ज मुकदमे से आक्रोशित व्यापारियों ने अर्धनग्न होकर धरना दिया और विरोधस्वरूप अपने सिर मुंडवा लिए।
प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने बिना उचित जांच के मुकदमा दर्ज किया है, जो अन्यायपूर्ण है। उनका कहना था कि जब तक यह मामला वापस नहीं लिया जाता, तब तक उनका विरोध जारी रहेगा। स्थिति को गंभीर होता देख थाना प्रभारी ने प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया कि मामले की निष्पक्ष जांच के लिए तीन दिन का समय दिया जाएगा और उचित कार्रवाई की जाएगी।
इस दौरान भाजपा नेता सरदार सिंह भाटी ने चेतावनी दी कि यदि निष्पक्ष जांच नहीं हुई और मुकदमा खत्म नहीं किया गया, तो वो दोबारा थाने का घेराव करेंगे और बड़े आंदोलन की तैयारी करेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि यह मुकदमा राजनीतिक साजिश का हिस्सा है और पुलिस ने पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाया है।
धरना प्रदर्शन के बाद फिलहाल मामला शांत हुआ है, लेकिन व्यापारियों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्पष्ट कर दिया है कि यदि तीन दिनों में उचित कार्रवाई नहीं हुई, तो वे फिर से विरोध प्रदर्शन करेंगे। दरअसल, 13 फरवरी को एक अखबार की संपादक एवं महिला पत्रकार ने थाना शालीमार गार्डन में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि इलाके में बिना लाइसेंस चल रहे पंजाबी ढाबा के खिलाफ उनकी खबर के बाद नगर निगम और फूड विभाग ने ढाबे पर कार्रवाई कर जुर्माना लगाया था।
इसी से नाराज होकर सरदार सिंह भाटी, ढाबा संचालक सुभाष और अन्य कुछ लोगों ने उनका रास्ता रोककर जान से मारने की धमकी दी।पत्रकार की शिकायत पर पुलिस ने संबंधित लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया, जिसके विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं और व्यापारियों ने धरना दिया। अब पुलिस की जांच के बाद इस मामले में आगे की बाते और की जाने वालीं कार्यवाही साफ हो पाएगी । आज शालीमार गार्डन थाने में किए धरना प्रदर्शन और घेराव की तस्वीरे आपके सामने है।
शालीमार गार्डन थाने में धरना प्रदर्शन…
सरदार सिंह भाटी पूर्व डिप्टी मेयर, जिनके खिलाफ मुकदमा दर्ज होने पर प्रदर्शन किया गया है। भाजपा नेता सरदार सिंह भाटी के बेटे रवि भाटी जो आज के धरने में शामिल हुए।