श्री शिव बालाजी धाम मन्दिर में महाशिवरात्रि पर हुआ भगवान आशुतोष का रूद्राभिषेक
भक्तों ने की शिव-पार्वती की आराधना

खबर वाणी संवाददाता
गाजियाबाद। राकेश मार्ग स्थित गुलमोहर एन्क्लेव सोसाइटी स्थित श्री शिव बालाजी धाम मन्दिर में शिवरात्रि के पावन पर्व पर भगवान शिव का रूद्राभिषेक किया गया। मन्दिर के पुजारी पंडित राजीव मिश्रा ने विधि विधान से भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा सम्पन्न करवाई। सोसायटी के सभी लोगों ने आपसी सहयोग से इस विशेष पूजा का आयोजन करवाया।
जिसमें भक्तों ने दूध, दही, शहद, इत्र, गन्ने का रस से भगवान का अभिषेक किया। इसके बाद भगवान शिव का भस्म, फल,फूल व मेवा आदि से श्रंगार किया गया। पूजा संपन्न होने पर सभी भक्तों ने विश्व कल्याण की कामना की। इस अवसर पर पंडित राजीव मिश्रा ने बताया कि शिवरात्रि को भगवान शिव की पूजा और आराधना के लिए मनाया जाता है। मान्यता है कि इस दिन भगवान शिव और मां पार्वती का विवाह हुआ था।
शिवरात्रि के दिन भगवान शिव के भक्त उपवास रखते हैं और उनकी पूजा करते हैं। महाशिवरात्रि का व्रत कुंवारी कन्याएं अच्छे वर की चाह में रखती हैं और शादीशुदा महिलाएं इस व्रत को अच्छे वैवाहिक जीवन के लिए रखती हैं। उन्होंने कहा कि भगवान शिव की उपासना करने से मनुष्य के जीवन में सुख शांति व समृद्धि आती है। रूद्राभिषेक के समापन पर सभी भक्तों को खीर व ठंडाई का प्रसाद वितरित किया गया।