बाल भारती पब्लिक स्कूल बृज विहार पर निर्माण के दौरान अनीयमताऐ बरतने पर उत्तर प्रदेश प्रदूषण विभाग ने लगाया 34 लाख 20 हजार का जुर्माना

खबर वाणी संवाददाता
गाजियाबाद। बृज विहार स्थित बाल भारती पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य/ प्रबंधक द्वारा निर्माण कार्य के दौरान नियम विरुद्ध कार्य करने एवं सरकार के आदेश का पालन न करने निर्माण कार्य के दौरान वायु प्रदूषण फैलाने के आरोप में उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के द्वारा जारी नोटिस का सही जवाब न देना वाला भारती पब्लिक स्कूल बृज विहार को भारी पड़ गया। निर्माण कार्य के दौरान प्रदूषण विभाग के द्वारा दिसंबर 2024 को विभाग के द्वारा विद्यालय को नोटिस जारी किया गया था।
जिसका स्कूल प्रबंधकों के द्वारा संतोषजनक उत्तर ना देना एवं वायु प्रदूषण को फैलाना स्कूल के प्रबंध को भारी पड़ गया नोटिस का जवाब न मिलने पर उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों ने विद्यालय में कार्यरत स्नेह लता चौहान व प्रधानाचार्य स्वप्ना नायर की उपस्थिति में निरीक्षण किया गया जिसमें वायु प्रदूषण की मात्रा अधिक पाई गई साथ ही साथ वायु प्रदूषण को रोकने के लिए बाल भारती पब्लिक स्कूल के प्रबंधको द्वारा कोई भी उचित व्यवस्था न करने से नाराज विभाग के अधिकारियों द्वारा रिपोर्ट उत्तर प्रदेश नियंत्रण बोर्ड लखनऊ को भेज दी गई।
7 जनवरी 2025 निरीक्षण के बाद 30 जनवरी 2025 को रिपोर्ट भेजी गई जिसके आधार पर विभाग के द्वारा नियम विरुद्ध निर्माण कार्य करने पर वायु प्रदूषण फैलाने के आरोप में वायु प्रदूषण की छति पूर्ति हेतु रुपए 34 लाख 20000 का जुर्माना लगाते हुए संबंधित अधिकारियों को उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के द्वारा सख्त आदेश दिए गए।
कि उपरोक्त जुर्माने की राशि को एक सप्ताह के भीतर वसूल करके उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के खाते में जमा कराया जाए। गौरतलब है कि विद्यालय द्वारा निर्माण कार्य के लिए बोरिंग का पानी इस्तेमाल किया जा रहा है जो की निर्माण का स्तर गिराता है और गैरकानूनी है साथ ही इससे भविष्य में इमारत के कमजोर पड़ने का भी खतरा है जिससे विद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर रहे विद्यार्थी व वाहन कार्यरत कर्मचारियों की जान का जोखिम हो सकता है। विद्यालय का इस तारा नियमों को सांख पर रखना और असंतुलित बर्ताव करना आश्चर्यजनक प्रतीत होता है।