Breaking Newsउत्तरप्रदेशमुजफ्फरनगर

दुनिया के सबसे लम्बा धरना कर चुका 30वे साल मे प्रवेश, भ्रष्टाचार व भूमाफिया के विरूद्ध मास्टर विजय सिंह का धरना 30 वे साल मे प्रवेश…

विश्व के सबसे लम्बे धरने के रूप मे लिम्का बुक सहित कई रिकार्ड बुको मे हुआ दर्ज...

खबर वाणी संवाददाता 

मुजफ्फरनगर। भ्रष्टाचार व भू माफिया के विरुद्ध  मास्टर विजय सिंह के धरना 30 वे साल मे प्रवेश गया है. ग्राम चौसाना की 4 हजार बीघा सार्वजनिक कृषि योग्य भूमि  (अनुमानित कीमत लगभग 700 करोड़ रुपए ) व शामली व मुजफ्फरनगर की 6 लाख बीघे भूमि से अवैध कब्जा मुक्त् कराने की माँग को लेकर 26 फरवरी 1996 को जिलाधिकारी कार्यालय पर अहिंसात्मक सत्यग्रह शुरू हुआ था. जो दुनिया का सबसे लंबा धारणा बन चुका है।

सीएम योगी द्वारा कराई जांच में हो चुका कब्जा अवैध साबित, 4 साल से कार्यवाही का इंतजार, कुछ ठाकुर भूमाफिया का अवैध कब्जा…

उक्त सार्वजनिक भूमि घोटाले की मेरठ मंडल कमिश्नर एचएल बिरदी व आईजी सीबीसीआइडी ए.सी शर्मा (पूर्व डीजीपी उप्र.) ने जांच कर अवैध कब्जे की पुष्टि कर शासन को रिपोर्ट भेजी थी इनके अलावा डीएम, एडीएम व एसडीएम स्तर से विभिन्न जांचे हो चुकी है जिसमें घोटाला साबित हो चुका है भूमि घोटाले के आरोपी प्रदेश में सत्ता बदलने के साथ पार्टी बदल लेते हैं फल स्वरुप राजनीतिक दबाव व भ्रष्टाचार के कारण कार्य वाही नहीं हो पाती, जनपद मुज़फरनगर शामली मे ग्राम सभा, तालाब , वन जुड़ बंजर आदि की लगभग 6 लाख बीघा जमीन भू- माफियाओं के अवैध कब्जे में है।

— • योगी भी नहीं कर सके अपनी कराई जांच पर  कार्यवाही…

8 अप्रैल 2019 को योगी की शामली में हुई चुनावी सभा में मा. विजय सिंह ने प्रदर्शन किया था जिसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने डीएम शामली को जांच कराने के आदेश दिये थे। एसडीएम ऊन सुरेन्द्र सिंह ने जांच कर रिपोर्ट डीएम को रिपोर्ट दी थी जिसमें सैकड़ो करोड़ की हजारों बीघा सार्वजनिक कृषि भूमि पर पूर्व विधायक ठा. जगत सिंह का अवैध कब्जा साबित हुआ था। रिपोर्ट में ठा. जगत सिंह को भू माफिया घोषित करने की संस्तुति भी की गई थी जिसके बाद डीएम शामली मौके पर पहुंचकर भौतिक सत्यापन कर कार्रवाई के लिए शासन को रिपोर्ट भेज दी थी। मा. विजय सिंह का कहना है कि योगी ने शामली की भरी सभा में 8 अप्रैल 2019 को जो वायदा किया था उसके बाद दो साल तक सूबे का सीएम रहते भी उसे पूरा नहीं किया। सीएम योगी के 5 साल के कार्यकाल में मास्टर विजय सिंह अनेकों बार लखनऊ मुख्यमंत्री निवास जाकर सीएम योगी से मुलाकात का समय मांगा, परंतु कोई समय नहीं दिया गया। ठाकुर जगत सिंह व कुछ ठाकुर लॉबी के ठाकुर मुख्यमंत्री को गुमराह कर रहे हैं।

— • अखिलेश, मायावती के आदेश पर गठित कमेटी ने भ्रष्टाचार के करण नहीं की कार्यवाही…

2012 में कृषि भूमि अवैध कब्जा मुक्त कराने के लिए मा. विजय सिंह पद यात्रा करते हुए लखनऊ पहुंचे थे। तत्कालीन सीएम अखिलेश यादव से मुलाकात कर भूमि कब्जा मुक्त कराने की मांग की थी, जिस पर जांच कमेटी गठित की गई लेकिन आरोपियों के सपा में चले जाने के कारण राजनीतिक हस्तक्षेप व भ्रष्टाचार के कारण कोई कार्यवाही नहीं की गई थी। जांच कमेटी आय का साधन मखोल बन कर रह गई थी। बसपा सरकार के दौरान प्रमुख सचिव गृह ने कार्रवाई का आदेश दिया था जिस पर जिला प्रशासन ने 300 बीघा भूमि अवैध कब्जा मुक्त कराई थी। बाद में  कुछ नेताओं के भ्रष्टाचार व राजनीतिक हस्तक्षेप के चलते कार्रवाई पर विराम लगा था।

  — • धरना हटवाया व बेहूदा मुकदमा दर्ज कराया…

भू माफियाओं के समर्थन मे 19 सितंबर 2019 को तत्कालीन जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी ने मास्टर विजय सिंह से अभद्रता करते हुए 5 मिनट में कचहरी से धरना हटवा दिया तथा अंडरवियर सुखाने को लेकर महिला लज्जा भंग किया का बेहूदा मुकदमा दर्ज करा दिया था समाज में भाजपा की किरकिरी व नेताओं मीडिया सामाजिक संगठनों तथा जन सामान्य के भारी विरोध के चलते पुलिस ने मुकदमे को खारिज कर दिया था।

— • आन्दोलन बना दुनिया का सबसे लम्बा धरना…

दुनिया का सबसे लंबा धरना विभिन्न रिकार्ड बुको में हो चुका दर्ज हो चुका । उनका धरना लिम्का बुक आफ रिकार्ड्स, एशिया बुक आफ रिकार्ड्स, इंडिया बुक आफ रिकार्ड्स, वर्ल्ड रिकार्ड इंडिया तथा मीरा सेल्स आफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज हो चुका है।

 

गौरतलब है प्रयागराज महाकुंभ में भी मास्टर विजय सिंह ने देश, प्रदेश से भ्रष्टाचार, भू माफिया, रिश्वतखोरी, कमीशन खोरी आदि समाप्त हो के लिए 11 दिन के कल्पवास कर कर ईश्वर से गंगा मां से प्रार्थना की….

गांधीवादी मास्टर विजय सिंह ने कहा एक तरफ प्रयागराज में स्वच्छता व शुचिता, पवित्र जीवन के लिए संकल्प हेतु महाकुंभ हो रहा है दूसरी तरफ कुछ अधिकारी व नेता रिश्वत व कमीशन खोरी में लिप्त है बहुत ही दुर्भाग्य की बात है भ्रष्टाचार देश की प्रतिष्ठा को दुनिया में काम कर रहा है हम सबको भ्रष्टाचार व भूमाफियाओं के विरुद्ध लड़ाई लड़नी पड़ेगी मैं अंतिम सांस तक भ्रष्टाचार के विरुद्ध एक-एक इंच सार्वजनिक जमीन को मुक्त होने तक संघर्ष करता रहूंगा दुखद बात है अहिंसात्मक आन्दोलन पर चुप है शासन प्रशासन…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button