Breaking Newsउत्तरप्रदेशगाजियाबाद

प्रशासन की नाकामी से नाराज गौरव अपनाएंगे इस्लाम धर्म

सोसायटी से अवैध ठेला हटवाने में नाकाम गाजियाबाद प्रशासन

खबर वाणी संवाददाता 

गाजियाबाद। राकेश मार्ग स्थित गुलमोहर एन्क्लेव सोसाइटी में अवैध सब्ज़ी के ठेले को हटवाने में नाकाम रहे पुलिस व विकास प्राधिकरण की लचर कार्यवाही से नाराज सोसायटी में ही रहने वाले गौरव बंसल ने हिन्दू धर्म त्यागकर इस्लाम धर्म अपनाने का निर्णय लिया है। इसके बारे में उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल “एक्स” पर भी पीएमओ इंडिया, डीजीपी, समेत गाजियाबाद के कमिश्नर व जिलाधिकारी समेत तमाम आलाधिकारियों को टैग करते हुए सूचना दी है।

गौरव ने कहा कि बुधवार 5 मार्च से उनका नाम गौरव खान होगा…

बता दें कि कोरोना काल में इस अवैध सब्ज़ी के ठेले की एंट्री इस सोसायटी में इस उद्देश्य से हुई थी कि सोसायटी के लोग कोरोना महामारी से सुरक्षित रहें। लेकिन इस अवैध ठेले वाले ने धीरे धीरे आरडब्लूए का संरक्षण प्राप्त कर लिया और सोसायटी में ही जमकर रह गया। अब सोसायटी में ही अवैध सब्ज़ी का ठेला लगाने वाले व्यक्ति ने अपना पूरा साम्राज्य स्थापित कर लिया है।

इस सोसायटी में रह रहे कई लोगों ने इस पर आपत्ति जताते हुए आरडब्लूए, जीडीए, नगर निगम व पुलिस से भी शिकायत की। जिसके बाद इस सब्जी वाले ने सोसायटी के ही सम्भ्रांत लोगों पर उलजुलूल झूठे आरोप लगाकर फसाने का प्रपंच रच दिया। अवैध ठेला लगाने वाले व्यक्ति की इस हरकत के बाद सोसायटी के लोगों में रोष पनप गया लेकिन इसके बावजूद भी किसी सरकारी अधिकारी के कान पर जूं तक नहीं रेंगीं।

प्रशासन की यह नाकामी गौरव को नागंवार गुज़र रही है और उन्होंने मुस्लिम धर्म अपनाने का निर्णय लिया है। धर्म परिवर्तन करने के निर्णय को लेकर गौरव ने कहा है कि शासन और प्रशासन केवल ज़ीरो टॉलरेंस की बातें करते हैं लेकिन इस पर अमल नहीं करते। एक ठेले को हटाने में प्रशासन के पसीने छूटना अधिकारियों की उनके कर्तव्यों के प्रति लगनशीलता दर्शाता है। गौरव ने कहा है कि अब वह रोज़ा रखेंगे और ईद भी मनाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button