कुल देवता पर दिए जलाने को लेकर पारिवारिक मारपीट में युवती की मौत! मारपीट करने वाला आरोपी फरार
इलाके में सनसनी,सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव कब्जे में लेकर परीक्षण को भेज मामले में कार्यवाही की शुरू

भगत सिंह / निशांत काम्बोज
मुजफ्फरनगर / जानसठ। उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर के जानसठ कोतवाली क्षेत्र के तिलोरा गांव में कुल देवता पर दिए जलाने को लेकर हुई कहा सुनी मार पीट में बदल गई। यहां पारिवारिक झगड़े में एक युवती की मौत हो गई तो वहीं आरोपी मोके से फरार हो गया है उधर सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस सहित आलाधिकारियों ने घटना स्थल व् गांव में जाकर जाँच पड़ताल की है तो वहीं मृतका के शव को कब्जे में लेकर परीक्षण को भेज अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है।
दरअसल पूरा मामला जिले के जानसठ कोतवाली क्षेत्र के गांव तिलोरा का बताया जा रहा है जहां तिलोरा में होली के त्योहार पर खेत में बने देवता पर दीपक जलाने को लेकर आपस में पारिवारिक झगडा हो गया झगड़े में एक लड़की सलोनी गंभीर रूप से घायल हो गई जहां सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल लड़की को सीएचसी जानसठ पहुंचाया जहां से उसकी हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरो ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में लड़की की मौत हो गई मोके पर पहुंचे सीओ यतेंद्र सिंह नागर ने बताया कि बृहस्पतिवार की सुबह लगभग 10 बजे थाना क्षेत्र के गांव तिलोरा निवासी 25 वर्षीय युवती सलोनी पुत्री स्वर्गीय रतन सिंह अपनी मां अलकेश के साथ खेत में बने देवता पर दिया जलाने गई थी।
वहां पर पहले से परिवार के लोग खेत में गन्ना छिलाई कर रहे थे परिवार के लोगों ने महिलाओं के द्वारा देवताओं पर दीपक जलाने का विरोध किया तभी सलोनी के ताऊ का लड़का हरेंद्र उर्फ साधु पुत्र निर्मल सिंह खेत में खडी बुग्गी से खल्वा(डंडा) निकाल लाया उसने खल्वे से सलोनी के सिर पर कई वार कर दिए जिसमे सलोनी गंभीर रूप से घायल हो गई।
उधर किसी ने झगड़े की सूचना स्थानीय पुलिस सहित यूपी 112 डायल को भी दे दी जहां सूचना पर पहुंची पुलिस ने सलोनी को उपचार के लिए पहले सीएचसी जानसठ व् बाद में जिला अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया पुलिस ने सलोनी के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पीएम के लिए भेज दिया तो वहीं परिजनों से तहरीर प्राप्त कर आरोपी की धर पकड़ शुरू कर दी है।