मुजफ्फरनगर में तेज रफ्तार का कहर, जिंदा जल गए दो व्यक्ति तीसरा गम्भीर!
तेज रफ्तार वैगनआर कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई कार में लगी भीषण आग

भगत सिंह / काजी अमजद अली
मुजफ्फरनगर / भोपा। खबर उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर से है जहां मुजफ्फरनगर में होली के दिन एक भीषण सड़क हादसा उस वक्त हो गया जब एक तेज रफ्तार अनियंत्रित वैगनआर कार खाई में पेड़ से जा टकराई कार में सीएनजी लगी होने के चलते एकाएक शार्ट शर्किट से भीषण आग लग गई। उधर राहगीरों ने किसी तरह एक युवक को बाहर निकाल लिया लेकिन कार में भीषण आग लग जाने के चलते दो व्यक्ति जिंदा जलकर मौत के गाल में समा गए।
उधर सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस सहित दमकल विभाग की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया तो वहीं मर्तकों के शवों को कब्जे में लेकर परीक्षण को भेज अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि कार सवार तीनों युवक होली के दिन अपने दोस्तों के यहां से होली मिल्न कर वापस अपने गांव लौट रहे थे।
दरअसल मामला मुज़फ्फरनगर जनपद के भोपा थाना क्षेत्र के भोकरहेड़ी –बसेड़ा मार्ग का है जहां शुक्रवार दोपहर जहां रंगों का महापर्व होली का त्यौहार समाप्ति की ओर था तो वहीं जुम्मे की नमाज भी यहां शांति सद्भावना के साथ संपन्न हो रही थी लेकिन यहां एक भीषण सड़क हादसा उस वक्त हो गया, जब भोपा थाना क्षेत्र के गांव सीकरी निवासी 35 वर्षीय राजीव उर्फ़ राजू पुत्र मेवाराम व 36 वर्षीय मैनपाल पुत्र बृजपाल तथा संजीत पुत्र सतपाल होली मिलन के लिए निकटव्रती गांव बहुपुरा गये थे।
जहां वह दोस्त संग होली मनाकर अपनी वैगनआर कार से वापस अपने गांव लौट रहे थे की भोकरहेड़ी कस्बे के पास बसेड़ा मार्ग पर उनकी कार अनियंत्रित होकर खाई में जाकर एक पेड़ से जा टकराई ओर आग का गोला बन गयी।
उधर मामले की सूचना राहगिरो ने किसी तरह यूपी 112 डायल सहित स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग को भी दे दी जहां सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस सहित यूपी 112 डायल, दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंचे जहां घण्टो प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका पुलिस ने यहां कार से दोनों युवकों के शवों को कब्जे में लेकर परीक्षण को भेज अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है।
स्थानीय राहगीरों सहित पुलिस अधिकारीयों ने बताया कि यहां राजीव उर्फ़ राजू व मेनपाल की तो कार में जलने के कारण मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी जबकि संजीव को गंभीर हालत मे जिला अस्पताल भेजा गया है।
मृतक राजीव के परिवार मे पत्नी सरिता के अलावा माता सावत्री, तीन बच्चे प्रिंस, प्रियल व चार माह की अवनि शामिल हैं, तथा मृतक मेनपाल के परिवार मे माता राजबीरी पत्नी गीता, बच्चे गिन्नी व पुत्र अंशु शामिल हैं वेगनआर कार भी मृतक राजू की बताई गयी है।
उधर मोके पर पहुंचे सी ओ अपराध एस पी उपाध्याय ने बताया की वेगनआर कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई है कार में सी एन जी सिलेंडर लगा हुआ था हादसे मे दो व्यक्तियों की मौत हुई है जबकि तीसरा व्यक्ति घायल हुआ है जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
आग लग जाने से दो युवकों की मौके पर ही हो गई दर्दनाक मौत तो वहीं तीसरा युवक घायल,अस्पताल में भर्ती मृतक दोनों युवक क्षेत्र के गांव सीकरी के निवासी बताये जा रहे।
थाना भोपा क्षेत्र के बसेड़ा भोकरहेडी मार्ग का है पूरा मामला… उधर सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस सहित दमकल विभाग ने आग बुझा जाँच पड़ताल की शुरू