गाजियाबाद में आग का तांडव, फार्म हाउस और 6 ट्रक जलकर हुए राख
पार्किंग में खड़े छः ट्रकों में लगी आग, जिनमें चार ट्रकों में भरा हुआ था माल, अन्य दो लावारिस ट्रक भी जले

खबर वाणी संवाददाता
गाजियाबाद। पुलिस कमिश्नरेट के दोनों जोनों में आग का तांडव देखने को मिला, नगर जोन के नंदग्राम थाना क्षेत्र के राजनगर एक्सटेंशन में स्थित माउंट ग्रीन फार्म हाउस में अचानक आग लग गई। तो वहीं ट्रांस हिंडन जोन के साहिबाबाद थाना क्षेत्र के राजबाग कॉलोनी के वृंदावन गार्डन में स्थित एक ट्रांसपोर्ट में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। जिसमें माल से भरे खड़े 6 ट्रकों पूरी तरह जलकर खाक हो गए। बता दे कि गाजियाबाद दमकल विभाग को 13:04 बजे सूचना मिली कि ट्रांस हिंडन जोन के साहिबाबाद थाना क्षेत्र के राजबाग कॉलोनी के वृंदावन गार्डन में बने ट्रांसपोर्ट में खड़े ट्रकों में आग लग गई।
सूचना मिलते ही गाजियाबाद दमकल विभाग ने तत्काल सूचना का संज्ञान लेते हुए कोतवाली, वैशाली, साहिबाबाद, लोनी और टाटा स्टील से फायर भेजकर आग पर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
गाजियाबाद सीएफओ राहुल पाल ने बताया कि आज 13:04 बजे सूचना मिली थी। कि साहिबाबाद थाना क्षेत्र के राजबाग कॉलोनी के वृंदावन गार्डन इलाके में एक ट्रांसपोर्ट में खड़े ट्रकों में आग लग गई है। जिसकी सूचना पर करीब 11 फायर टेंडरों को मौके पर रवाना किया गया। जहां कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। बता दे कि आग ने अपनी चपेट में करीब 6 ट्रकों को ले लिया, जिसमें चार ट्रकों में माल भरा हुआ था, जो अन्य राज्यों में जाना था, और दो ट्रक वहां लावारिस हालत में खड़े थे, जिनमें आग लग गई।
मिली जानकारी के अनुसार राजबाग कॉलोनी में स्थित ट्रांसपोर्ट की पार्किंग आज दोपहर में बड़ा हादसा हो गया। आग पार्किंग में खड़े पहले एक ट्रक में लगी, जहां देखते ही देखते आग बढ़ती गई और आग ने बुरी तरह अपनी चपेट में 6 ट्रकों को ले लिया, जिसमें चार ट्रकों में माल भरा हुआ था, और दो ट्रक वहां लावारिस हालत में खड़े हुए थे।
आपको बता दे की साहिबाबाद थाना क्षेत्र के राज बाग कॉलोनी के वृंदावन गार्डन इलाके में आग लगने की वजह से क्षेत्र के चारों तरफ हड़कप मच गया। बता दे कि पार्किंग में खड़े ट्रकों में एक के बाद रह रहकर धमाकों की आवाजें आनी शुरू हो गई। गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट के नगर जोन में आने वाले नंदग्राम थाना क्षेत्र के राजनगर एक्सटेंशन इलाके में स्थित माउंट ग्रीन फार्म हाउस में अचानक आग लग गई।