Breaking Newsउत्तरप्रदेशमुजफ्फरनगर

जिले में ई रिक्शा चालको के खिलाफ चलाया गया अभियान निकला हवा-हवाई, पुलिस की नाक के नीचे दिव्यांग भी चला रहे ई रिक्शा!

दिव्यांग ई रिक्शा चालक ने सरेराह व्यस्तम चौक पर ई रिक्शा से महिला को मारी टक्कर किया घायल, हंगामा होंने पर पहुंचे ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने रिक्शा चालक को हिरासत में लिया

खबर वाणी / भगत सिंह 

मुज़फ्फरनगर। जनपद में ई रिक्शा चालको के खिलाफ मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा चलाया गया अभियान हवा हवाई निकला, जी हां यह कहना गलत ना होगा क्योंकि मुजफ्फरनगर में पुलिस की नाक के नीचे और योगी सरकार की मनाही के बाद भी दिव्यांग लोग भी शहर भर में ई-रिक्षाएं चला रहे हैं। और लोगों को टक्कर मारकर चोटिल तक कर रहे है, फिर भले ही सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ प्रदेश भर में विशेष अभियान चलवाकर ई रिक्शाओं पर लगाम लगवाने हेतु दिशा निर्देश देते हो लेकिन जनपद मुज़फ्फरनगर में तो बिना लाइसेंस दिव्यांग भी शहर भर में ई रिक्शा चला रहे है। यहां ट्रॉफिक नियमो की तो खुले आम धज्जियाँ उड़ाई जा रही है साथ ही इनके द्वारा लोगों को चोटिल भी किया जा रहा है।

दरअसल पूरा मामला शहर के सबसे व्यस्थम् चौक महावीर चौक का है जहां देर शाम एक अजीबो गरीब नजारा उस वक्त देखने को मिला जब जानसठ फ्लाईओवर की तरफ से तेज रफ़्तार ई रिक्शा एका एक महावीर चौक पर आकर एक महिला को टक्कर मार पलट जाती है।

यहां किसी तरह लोगों द्वारा ई रिक्शा को सीधा कराया जाता है और घायल महिला का हाल जब तक लोग जानने के लिए आगे बढ़ते है तो ई रिक्शा चालक अपना रिक्शा लेकर फरार हो जाता है। अचानक ई रिक्शा के फरार होते ही कुछ युवक भी बाइक से रिक्शा के पीछे भागते हैं और उसे आर्य समाज रोड पर जाकर पकड़ लेते हैं और उसके बाद उसे फिर से महावीर चौक ले आते हैं।

इस दरमियान यकीन मानिए कि व्यस्ततम चौराहे पर एक भी पुलिसकर्मी मौजूद नहीं रहता इससे भी बड़ा मामला तो तब सामने आया जब ई रिक्शा चालक को लोगों ने देखा तो वह दिव्यांग चालक निकला तभी चोटिल महिला भी ई रिक्शा चालक के पास पहुंचती है और खरी खोटी सुनाती है कि आखिर ऐसा कौन सा विभाग है जिसने दिव्यांग का भी लाइसेंस बना दिया और आखिर जिले की पुलिस क्या कर रही है जो यह नहीं देख पा रही है कि दिव्यांग लोग भी यहां ई रिक्शा चला रहे हैं।

महिला द्वारा पुलिसकर्मी को भी खरी खोटी सुनाई गई इसके बाद मौके पर पहुंचे ट्रैफिक इंचार्ज इंद्रजीत सिंह द्वारा घायल महिला को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया तो वहीं दिव्यांग ई रिक्शा चालक को रिक्शा सहित कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।

बड़ा सवाल है कि जब प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश भर में ई-रिक्शाओं पर लगाम लगाने के लिए तमाम अधिकारियों को दिशा निर्देश दे रहे हो और बावजूद इसके मुजफ्फरनगर में तो दिव्यांग भी ई रिक्शा चला रहे हैं जो अपने आप में एक बड़ी लापरवाही देखी जा रही है।

एसपी ट्रैफिक के द्वारा चलाया गया ई रिक्शा चालको के खिलाफ अभियान निकला हवा-हवाई

एसपी ट्रैफिक अतुल चौबे द्वारा जनपद मुजफ्फरनगर में ई रिक्शा चालको के खिलाफ चलाया जा रहा अभियान हवा-हवाई निकला। अभियान के बावजूद भी दिव्यांग कैसे सड़कों पर ई रिक्शा दौड़ा रहे। ताजा मामला, जनपद मुजफ्फरनगर के सबसे व्यस्तम महावीर चौक का है, जहां एक दिव्यांग ई रिक्शा चालक ने एक महिला को टक्कर मार दी, महिला बुरी तरह चोटिल हो गई, और जहां टक्कर लगने के बाद ई रिक्शा पलट गया।

जब इस पूरे प्रकरण में हमारे संवाददाता ने जनपद मुजफ्फरनगर के एसपी ट्रैफिक अतुल चौबे से बात की गई तो एसपी ट्रैफिक अतुल चौबे ने मामले का संज्ञान न लेते हुए संवाददाता से कहने लगे तुम्हे खबर में चलना तो चलाते रहिए, और कहने लगे कि हमारी इस मामले कार्यवाही चल रही है, रोजाना हमारी करीब पचास ई रिक्शा चालको पर कार्यवाही हो रही है। हर जगह पुलिस नहीं रहेगी, आप निश्चित रहे, आपने एक उदाहरण दिया, एक की बात की हम रोज 70/100 पर कार्यवाही कर रहे है। कोई बच नहीं पाएगा, सब  लोग इसकी जद में आ जायेगे, हमने ई रिक्शा पर नाम लिखना, पता मोबाइल नंबर लिखना अनिवार्य शुरू कर दिया है। अगर कोई ट्रैफिक पुलिसकर्मी ड्यूटी से पहले चला गया कल मैं उसने निलंबित की कार्यवाही कर दूंगा, ठीक है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button