स्वागत एवं शुभकामनायें आशीर्वाद कार्यक्रम : प्रथम बार सेमीफाइनल एवं फाइनल में प्रवेश कर अपने खेल का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया
सीबीआई अकादमी गाजियाबाद के स्पोर्ट्स इंचार्ज संजय मान द्वारा दिए जा रहे अद्भुत सहयोग की सराहना की

खबर वाणी संवाददाता
लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस बैडमिंटन टीम इसी माह 11 तारीख से 15 तारीख तक कोची केरल में ऑल इंडिया पुलिस प्रतियोगिता मे प्रतिभाग कर वापस प्रदेश लौटी टीम के द्वारा 10 मेडल प्राप्त किए गए, टीम द्वारा प्रथम बार सेमीफाइनल एवं फाइनल में प्रवेश कर अपने खेल का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया, जिसके फल स्वरुप टीम के खिलाड़ियों का स्वागत सम्मान व आशीर्वाद समारोह जारी है।
इसी क्रम में उपरोक्त उत्तर प्रदेश पुलिस बैडमिंटन टीम को लखनऊ महानगर मे स्थित उत्तर प्रदेश पुलिस स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड के अधिकारी आई जी डॉ प्रीतेंद्र सिंह वह लखनऊ डीसीपी अनिल कुमार यादव एवं प्रादेशिक खेल अधिकारी विनय चौधरी अन्य अधिकारियों तथा स्टाफ द्वारा बेहद सम्मान और आशीर्वाद दिया गया एवं सभी खिलाड़ियों को मिष्ठान खिलाते हुए भविष्य के लिए ढेरों शुभकामनाएं दी गयी। टीम के मुख्य कोच वरुण पवार द्वारा बताया गया कि टीम को मिले इस प्रकार सम्मान स्नेह आशीर्वाद से सभी खिलाड़ी बेहद खुश है और खिलाड़ियों का मनोबल मजबूत हो रहा है।
खिलाड़ियों में जोश भर रहा है निश्चित रूप से आगामी प्रतियोगिताओं में खिलाड़ी और भी उच्च कोटि का प्रदर्शन करेंगे तथा उत्तर प्रदेश पुलिस का नाम रोशन करेंगे यह मेरा पूरा विश्वास है। उत्तर प्रदेश पुलिस स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड के सचिव डॉ प्रीतेंद्र सिंह द्वारा खिलाड़ियों से समस्याएं एवं खेल उपकरण के विषय में भी जानकारियां ली गई।
तथा गाजियाबाद में टीम को मिल रही सुविधाओं के विषय में भी चर्चा की गई खिलाड़ियों द्वारा सीबीआई अकादमी गाजियाबाद के स्पोर्ट्स इंचार्ज संजय मान द्वारा दिए जा रहे अद्भुत सहयोग की सराहना की तथा जरूरत संबंधी इक्यूमेंट बढ़ाने की बात रखी जिन्हे डॉक्टर साहब द्वारा जल्द उपलब्ध कराने का विश्वास दिलाया गया।
इस समारोह से पूर्व गाजियाबाद स्थित सीबीआई अकादमी के अधिकारी श्री संजय मान द्वारा भी खिलाड़ियों का स्वागत कर उन्हें आशीर्वाद दिया गया भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गई थी, उत्तर प्रदेश पुलिस बैडमिंटन टीम इस प्रकार स्नेह पाकर बेहद गदगद है।