बिहार की बेटी को मिलेगा न्याय और परिजनों को मुआवजा : राजीव कुमार शर्मा
राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग ने समस्तीपुर जिले के डीएम को माना घटना के लिए जवाब देह

खबर वाणी संवाददाता
बिहार। समस्तीपुर जिले में 29 अक्टूबर को कुत्तों के झुण्ड द्वारा नोच कर खाने से हुई दस वर्षीय बच्ची अस्मिता की मौत के मामले में राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग नई दिल्ली में दायर एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग ने समस्तीपुर जिले के डीएम को घटना की जाँच करवा कर पन्द्रह दिन के अंदर जॉच रिपोर्ट मानव अधिकार आयोग के समक्ष पेश करने के आदेश दिए हैं।
जनपद निवासी मानव अधिकार पक्षकार राजीव कुमार शर्मा द्वारा तीस अप्रैल को राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग नई दिल्ली में एक जनहित याचिका दायर करते हुए बिहार राज्य के समस्तीपुर जिले के हसनपुर क्षेत्र स्थित बडगांव में आवारा कुत्तों के झुण्ड द्वारा अस्मिता नाम की एक दस वर्षीय बच्ची के ऊपर जानलेवा हमला करने के कारण हुई मौत के मामले में जिम्मेदार लोगों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करने एवम मृतक बच्ची के परिजनों को बिहार सरकार से दस लाख रुपए का मुआवजा दिलवाने की मांग की थी।
राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग ने मानव अधिकार पक्षकार राजीव कुमार शर्मा द्वारा दायर इस मामले में सुनवाई करते हुए इस घटना को मानव अधिकार हनन का एक गंभीर मामला मानते हुए डी एम समस्तीपुर को इस मामले की जाँच करवाकर पंद्रह दिन के अंदर जॉच रिपोर्ट आयोग को सौंपने के आदेश पारित किए है ।