Breaking Newsउत्तरप्रदेशगाजियाबाद

गाजियाबाद नगर निगम द्वारा तीन गुना हॉउस टैक्स बढ़ाए जाने के विरोध में आरडब्ल्यूए का ‘हल्ला बोल’

खबर वाणी संवाददाता

गाजियाबाद। आज कनफेडरेशन ऑफ आरडब्ल्यूए, उत्तर प्रदेश के महासचिव और युनाईटेड फोरम ऑफ ट्राँस हिंडन एसोसिएशन के संयोजक जय दीक्षित के नेतृत्व में मोहन नगर जोन के 18 आरडब्ल्यूए पदाधिकारीयों द्वारा जोनल प्रभारी आर पी सिंह को नगर आयुक्त के नाम ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें गाजियाबाद नगर निगम द्वारा संपत्ति कर नियावली 2000 यथा संसोधित एवं नगर निगम अधिनियम 1959 की सुसंगत धाराओं के विरुद्ध जाकर जबदस्ती संपत्ति करों में दो से तीन गुना बढ़ाकर लागू किए जाने तथा नगर निगम अधिनियम 174(2) “क” “ख” की सीधे तौर पर अवहेलना करने का आरोप लगाया गया है।

विदित है कि दिनाँक 07 जून 2022 को गाजियाबाद नगर निगम सदन की बैठक में अधिकारियों द्वारा डीएम सर्किल रेट के आधार पर प्रस्तावित संपत्ति करों की वृद्धि में टैक्स बढ़ाने का प्रस्ताव रखा गया था, जिसपर हुए चर्चा के उपरांत, पूरे दस्तावेजों के साथ अगली बैठक में पुनः चर्चा हेतु रखे जाने के सहमति के उपरांत,अगली बैठक जब दिनाँक 16 सितंबर 2022 को हुई तो तत्कालीन नगर आयुक्त द्वारा उस प्रस्ताव को बिना सदन मे रखे कूटरचित तरीके से शासन को भेज दिया गया था । कोई भी प्रस्ताव बिना सदन के स्वीकृति के शासन को भेजना न केवल सदन की अवहेलना तथा नगर आयुक्त द्वारा नगर निगम अधिनियम की धारा 117(5) के अंतर्गत प्रदत दायित्वों का भी उलँघन है । जिसके उपरांत दिनाँक 07 जनवरी 2023 को गाजियाबाद नगर निगम सदन की बैठक में सदन द्वारा स्वतः संज्ञान लेते हुए चर्चा के उपरांत नगर निगम के हित को देखते हुए वर्तमान सम्पत्ति करों में 10% वृद्धि का प्रस्ताव पारित किया गया था। जिसे दिनाँक 1 अप्रैल 2023 से लागू भी कर दिया गया था । लेकिन बावजूद इसके इस वर्ष 2025-26 में गाजियाबाद नगर निगम द्वारा 3 गुना टैक्स बढ़ा दिया गया, जो बिल्कुल निराधार है।

👉 युनाईटेड फोरम ऑफ ट्राँस हिंडन एसोसिएशन के नेतृत्व में मोहन नगर जोन के 18 आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों ने मोहन नगर जोनल प्रभारी श्री आर पी सिंह को नगर आयुक्त के नाम सौपा ज्ञापन।

👉 गाजियाबाद के 3 विधानसभा अंतर्गत 35 लाख परिवार तीन गुना टैक्स बढ़ोतरी से प्रभावित। 

👉जल्द टैक्स नही किए गए कम, तो रेजिडेंट करेंगे नगरायुक्त का पुतला दहन।

👉 गाजियाबाद की जनता से अभी हॉउस टैक्स जमा न करने की अपील, नगर निगम द्वारा कम नही किया गया तो निगम मुख्यालय का होगा घेराव, और इसके जिम्मेदार नगरायुक्त होंगे।

राजेन्द्र नगर सेक्टर 3 की पदाधिकारी राज शर्मा जी ने बताया कि कर निर्धारण की धारा 174 (ख) में स्पष्ट है  कि कर निर्धारण हेतु 3 आधार हो सकते है, फिर पहले ही नियम को ही आधार बना एवं दूसरे तथा तीसरे नियम को अनदेखा करने से ऐसा प्रतीत होता है की तत्कालीन नगर आयुक्त द्वारा जान बूझकर गाजियाबाद नगर निगम परिक्षेत्र में रह रहे लगभग 50 लाख आबादी का आर्थिक उत्पीड़न करने के उद्देश्य से डी एम सर्किल रेट आधारित दरों पर संपत्ति करों में वृद्धि का प्रस्ताव बनाया गया, जबकि नगर निगम अधिकारियों के पास अन्य दो विकल्प और भी थे ।

शालीमार गार्डन एक्स 2 आरडब्ल्यूए अध्यक्ष साईराम नायर ने बताया की गाजियाबाद नगर निगम द्वारा वर्तमान में जिन किराया दरों पर संपत्ति करों की दरें लागू है उन्हे एक साथ दो से तीन गुना बढ़ाया जाना किसी भी तरह से न्यायोचित नहीं  है । रेजिडेंट इसका कड़ा विरोध करेंगे।

युनाईटेड फोरम के संयोजक जय दीक्षित ने बताया कि नगर निगम का यह निर्णय से न केवल वर्तमान राज्य सरकार के प्रति जनता मे रोष व्याप्त करेगा बल्कि अन्य विपक्षी राजनीतिक दलों / नागरिक संगठनों को सरकार के खिलाफ मुद्दा भी मिल जाएगा । नगरायुक्त को चाहिए कि इस विषय पर पुनः गंभीरता से विचार करें। लगातार बेतरतीब बढ़ती महंगाई के इस दौर में आम जनता के ऊपर अतिरिक्त आर्थिक बोझ डालने के बजाय, गाजियाबाद नगर निगम अपनी आय बढ़ाने हेतु विद्यमान अन्य विकल्पों पर ध्यान दे। जिसमे हम आपका पूर्ण रूप से सहयोग करने हेतु कटिबद्ध है।

नवीन पार्क आरडब्ल्यूए अध्यक्ष श्री तिलक राम पांडेय ने माँग किया कि नगर निगम अधिनियम 1959 की धारा 174 (ख) के अंतर्गत दिए गए अन्य दो विकल्पों के आधार पर वर्तमान संपत्ति करों का निर्धारण का प्रस्ताव नगर निगम के सदन की बैठक मे नियम संगत तरीके से पास करवाकर तत्काल प्रभाव से लागू करवाने का कष्ट करें।

विक्रम एनक्लेव आरडब्ल्यूए पदाधिकारी सुनील शर्मा ने बताया कि नगरायुक्त द्वारा इस विषय पर अविलंब कार्यवाही करते हुए दशकों से चले आ रहे टैक्स वसूली प्रणाली के तहत टैक्स बढ़ाए जाए। इस प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से भूपेंद्र गोस्वामी, अनिल कुमार, शैलेन्द्र रंजन, प्रेम प्रकाश, पंडित सुनील दाधीच, राजेश पंडित, के के दुबे, शांति राम, राजकुमार भाटी, रवि, राघव, हरेंद्र शर्मा, रामवीर शर्मा, प्रेम गिरी, धर्मेंद्र समेत कई लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button