Breaking Newsउत्तरप्रदेशगाजियाबाद

रिया मावी बनी इनकम टैक्स इंस्पेक्टर, भाजपा नेता ईश्वर मावी ने दी बधाई 

खबर वाणी संवाददाता 

गाजियाबाद। लोनी की राम पार्क विस्तार कॉलोनी निवासी रिया मावी के इनकम टैक्स विभाग में इंस्पेक्टर बनने पर भाजपा नेता ईश्वर मावी ने उनके घर जाकर बधाई दी। बता दें कि रिया मावी का परिवार बुलंदशहर के गांव जौली का रहने वाला है उनके पिताजी चमन मावी और ताऊ विनोद प्रधान 26 वर्ष पहले गांव से आकर लोनी की राम पार्क विस्तार कालोनी में बस गए थे।

रिया मावी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के दौलतराम कॉलेज से बीएससी और हंसराज कॉलेज से एमएससी की पढ़ाई की है। रिया मावी के पिता चमन मावी ने बताया कि रिया मावी उनके तीन बच्चों में सबसे बड़ी हैं रिया मावी ने वर्ष 2020 में दिल्ली पुलिस कांस्टेबल, वर्ष 2022 में एसएससी सीएचएसएल और 2022 में ही एसएससी सीजीएल पीएसए की परीक्षा पास की थी लेकिन उन्होंने किसी भी पद पर नियुक्ति नहीं ली।

इसके बाद उन्होंने वर्ष 2023 में फिर एसएससी सीजीएल की परीक्षा दी जिसमें उन्हें इनकम टैक्स असिस्टेंट के पद पर नियुक्ति मिली रिया मावी ने इनकम टैक्स असिस्टेंट के पद पर रहते हुए वर्ष 2024 में एक बार फिर से एसएससी सीजीएल की परीक्षा दी और उसमें सफलता हासिल कर वह अब दिल्ली में इनकम टैक्स विभाग में इंस्पेक्टर बनीं हैं।

रिया मावी ने बताया कि उनका अगला लक्ष्य आईएएस बनना है जिसके लिए उन्होंने अभी से तैयारी शुरू कर दी है। रिया मावी के इनकम टैक्स विभाग में इंस्पेक्टर बनने पर उनके परिवार के साथ साथ लोनी क्षेत्र के लोगों में भी खुशी का माहौल है। भाजपा नेता ईश्वर मावी ने कहा कि लोनी क्षेत्र की बेटियां प्रशासनिक सेवाओं में पहुंच कर अन्य लोगों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बन रही हैं उन्होंने रिया मावी और उनके माता पिता को बधाई दी और फूलों का गुलदस्ता देकर उन्हें सम्मानित किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button