Breaking Newsउत्तरप्रदेशगाजियाबाद

थाने के सामने युवक को गोलियों से भूनकर उतारा मौत के घाट, थाना प्रभारी सहित तीन पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड

युवक को पुलिस में शिकायत करने पर मिली मौत, परिजनों के रो रोकर बुरा हाल

खबर वाणी समीर मलिक 

गाजियाबाद। अगर आप थाने में किसी व्यक्ति या बदमाश की शिकायत करने के लिए जा रहे हैं तो पहले अपनी सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर लेने चाहिए। यह बात हम इसलिए कह रहे हैं कि कमिश्नरेट पुलिस गाजियाबाद के ग्रामीण जॉन में मुरादनगर थाने के ठीक सामने एक 35 वर्षीय रवि शर्मा की बदमाशों द्वारा गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई है।

गाजियाबाद में बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद है कि थाने के ठीक सामने एक 35 वर्षीय युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए उसकी हत्या कर दी जाती है। बदमाशों ने पुलिस को खुली चुनौती हुए एक युवक की हत्या कर उसको मौत के घाट उतार दिया और स्थानीय पुलिस मूकदर्शक बन कर खड़ी रही है। थाने के सामने हुई इस घटना ने कमिश्नरेट पुलिस गाजियाबाद के पोलिसिंग सिस्टम की पूरी तरह से पोल खोलकर रख दी है। आप अंदाजा लगा सकते हैं कि ये सिर्फ हत्या ने बल्कि पूरे गाजियाबाद कमिश्नरेट पुलिस सिस्टम पर एक तमाचा है।

अब हम आपको पूरी घटना को विस्तार से समझते है। गाजियाबाद कमिश्नरेट पुलिस ग्रामीण जोन में मुरादनगर थाना क्षेत्र के गांव मिल्क रावली के निवासी रवि शर्मा 35 वर्षीय बुधवार को रात करीब दस बजे गांव में रस्ते से कार निकाल रहे थे। तभी कार निकलने को लेकर गांव के ही मोंटी नाम के युवक से विवाद हो गया। मोंटी अपने अन्य साथियों के साथ रवि शर्मा के घर पहुंच गया और घर पहुंचने के बाद मारपीट शुरू कर दी। गांव में हुए देर रात झगड़े के बाद मृतक रवि मुरादनगर थाने में शिकायत दर्ज कराने अपने छोटे भाई के साथ पहुंचा। आधी रात अजय/ मोंटी नामक युवकों ने रवि शर्मा पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, चार गोली लगने से रवि शर्मा खून से लहुलुहान होकर जमीन पर ही गिर गए जहां रवि शर्मा को आनन फानन में नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे। अस्पताल के चिकित्सको ने रवि को मृत घोषित कर दिया।

मुरादनगर थाने के गेट पर शव रख कर प्रदर्शन करते परिजन…

गाजियाबाद कमिश्नरेट में बुधवार देर रात हुई इस खौफनाक घटना ने सबको हिलाकर रख दिया। आपको बता दे की थाने के ठीक सामने एक युवक की गोली मारकर बदमाशों द्वारा हत्या कर दी जाती है और स्थानीय पुलिस मुंह दशक बनी खड़ी रही हमलावरों ने चार गोलियां दांगी और मौके से फरार हो गए। परिजनों और स्थानीय लोगों ने मृतक रवि शर्मा का शव मुरादनगर थाने के गेट के सामने रखकर प्रदर्शन किया। हत्या की खबर गांव में आज की तरह फैल लोगों ने सब थाने के गेट पर रखकर थाने का घिराव कर लिया और जमकर हंगामा भी किया पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई। मृतक रवि शर्मा के छोटे भाई ने बताया कि हमने पुलिस को पहले ही बता दिया था कि अजय और मोंटी रात को हमारे घर पर जान से मारने की धमकी दे रहे है, और हमारे घर पर फायरिंग भी कर चुके है।

जब हम थाने लिखित शिकायत देने के लिए पहुंचे तो, वहां वो दोनों थाने पर पहले से ही खड़े थे, और मेरे भाई पर गोलियां चला दी पुलिस ने कुछ नहीं किया। मौके पर वरिष्ठ अधिकारियों को पहुंचकर हालात संभालने पड़े। पुलिस की बड़ी लापरवाही के चलते मुरादनगर थाना प्रभारी सहित तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है।

पुलिस उपायुक्त ग्रामीण सुरेंद्रनाथ तिवारी ने बताया कि दिनांक 18.06.2025 को थाना मुरादनगर पर एक सूचना प्राप्त हुई कि मिल्क रावली गांव में रविंद्र शर्मा के घर पर कुछ लोगों द्वारा फायरिंग की गई है। इस सूचना पर तत्काल चौकी की फोर्स तथा थाने की फोर्स मौके पर गई और वहां पर छानबीन किया तथा जो आरोपी था मोंटी उसके घर पर उसकी तलाश भी की गई वहां पर वह मौजूद नहीं मिला। इसके उपरांत रविंद्र शर्मा व उनके परिजनों द्वारा थाने पर आकर एफआईआर दर्ज कराने की प्रक्रिया की जा रही थी इस दौरान उनके परिजन तथा उनके कुछ परिचित थाने के बाहर सड़क पर थे वहां पर उनको सड़क के दूसरी तरफ आरोपी मोंटी व उसका साथी अजय दिखाई पड़ा। इन लोगों द्वारा उसे रोकने का प्रयास किया गया इसी दौरान मोंटी द्वारा फायर किया गया जिसमें रविंद्र शर्मा के पुत्र रवि शर्मा को गोली लगी जिन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां पर उनकी मृत्यु हो गई इसके उपरांत रविंद्र शर्मा तथा उनके परिजनों द्वारा तहरीर दी गई इस तहरीर में इसी गांव के मोंटी व अजय को आरोपी बनाया गया है। इस पर अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। पंचायतनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है। टीमें गठित कर दी गई हैं। गिरफ्तारी का सतत प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही इसमें गिरफ्तारी कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कराई जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button