पति के विदेश जाते ही सास ननद को बेहोश कर घर मे बहु ने बुला लिया आशिक, रात के अंधेरे में कर रहे थे आशिकी
जेठ ने देखा तो मच गया हड़कंप, जहां एक तरफ सास ननंद को बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है तो वहीं अब ससुर ने बहू के खिलाफ पुलिस प्रशासन सहित योगी सरकार से कार्यवाही की मांग की है

भगत सिंह/काजी अमजद अली
मुजफ्फरनगर मोरना:/बेहड़ा। खबर उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर से है जहां मुजफ्फरनगर में एक बहू ने पति के विदेश जाते ही अपने आशिक को घर बुला लिया इतना ही नहीं बहू ने सास और नंद को नशीली दवाई पिलाकर जहां बेहोश कर दिया तो वहीं रात्रि में आशिकी में मशगूल हो गई। जब जेठ ने यह नजारा देखा तो हंगामा खड़ा हो गया इसके बाद जहां नंद व् सास को बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है तो वही मौके पर पहुंचे ससुर ने स्थानीय पुलिस सहित जिला प्रशासन और योगी सरकार से अब कार्यवाही की गुहार लगाई है। यहां बेहड़ा सादात गांव मे सामाजिक मर्यादाओ को धता बताते हुए विवाहिता ने पति व ससुर की गैर मौजूदगी मे सास व ननद को लस्सी मे नशीला पदार्थ देकर बेहोश कर दिया। तथा देर रात आशिक को घर बुला लिया घर के बाहर संदिग्ध बाईक ख़डी देख अलर्ट हुए रिश्ते के जेठ ने दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया जिसके बाद हंगामा खड़ा हो गया। आशिक की धुनाई कर उसे पुलिस को सौंप दिया गया है तो वहीं बेहोश सास ननद को उपचार के लिए भोपा अस्पताल लाया गया जहां उनका उपचार जारी है।
दरअसल मामला ककरौली थाना क्षेत्र के गांव बेहड़ा सादात का है जहां के निवासी जमील कस्सार ने बताया की वह राज मिस्त्री का कार्य करता है तीन दिन पूर्व उसका बेटा ज़ीशान रोजगार के लिए दुबई (विदेश) चला गया है बुधवार को वह क्षेत्र के गांव गादला अपनी ससुराल मे आयोजित शादी मे गया हुआ था इसी बीच घर मे पत्नी वसीला पुत्री इकरा व् पुत्रवधु शबनम घर मे थी।
आधी रात को भतीजा ताहिर कस्सार जो किराए पर कार चलाने का काम करता है आधी रात को घर लौटा तो देखा की घर के बाहर दीवार के नीचे एक संदिग्ध बाइक खड़ी है व वहां जूते भी पड़े है उसे दीवार फांदकर घर मे किसी के जाने का संदेह हुआ ताहिर अपने घर से होकर जब जमील के घर पहुँचा तो शबनम व एक युवक नाज़िम सलमानी को आपत्तिजनक हालत मे देखा।
जिसके बाद ताहिर ने नाज़िम सलमानी को घर मे बंद कर अपने चाचा जमील को घटना की जानकारी दी जिसके बाद घर पहुंचे जमील ने यूपी 112 डायल पुलिस को सूचना दी जहां मोके पर पहुंची पुलिस ने नाजिम निवासी नया गांव निज़ामपुर को गिरफ्तार कर लिया है तो वहीं बेहोश वसीला व इकरा को उपचार के लिए भोपा अस्पताल लाया गया है। जहां उनका उपचार जारी है।
पकड़ा गया आरोपी नाजिम गांव बेहड़ा सादात मे जमील के पड़ोस मे ही कपड़े की दुकान करता है तथा निकटवर्ती गांव नयागांव निज़ामपुर का निवासी है। वहीं जमील ने बताया की उसके पुत्र ज़ीशान की शादी सात वर्ष पूर्व शबनम से हुई थी जिसके के दो पुत्रीया आयत और सना है पुत्रवधू शबनम के चाल चलन से वह बेहद परेशान हैं आज उसने नशीला पदार्थ दिया है भविष्य मे क्या पता वह ज़हर भी खिला दे। जमील ने आरोपी नाजिम के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है तो वहीं स्थानीय पुलिस सहित जिला प्रशासन और योगी सरकार से भी गुहार लगाई है।