Breaking Newsउत्तरप्रदेश

धार्मिक स्थलों से उतरने लगे लाउडस्पीकर, धर्म गुरुओं ने की जनता से शांति बनाए रखने की अपील

खबर वाणी भगत सिंह

मुज़फ्फरनगर। सुप्रीम कोर्ट और उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश पर मंगलवार को सूबे के कई जनपदों में प्रशासन के द्वारा धार्मिक स्थलों से लाऊडस्पीकरों को उतरवाने का काम किया गया है बात अगर मुजफ्फरनगर कि की जाए तो यहां मुजफ्फरनगर में भी धार्मिक स्थलों से लाउड स्पीकरों को उतरवाया गया है, वहीं धार्मिक गुरुओं ने भी जनता से आपसी सौहार्द प्यार मोहब्बत से रहने और कम आवाज में अपने – अपने धर्मो के हिसाब से पूजा अर्चना करने की बात कही है।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपद मुज़फ्फरनगर में भी जिला प्रशासन ने आज मंदिर -मस्जिदों से उन लाऊडस्पीकरों को उतरवा दिया है,जो नियमो के विपरीत लगे हुए थे,साथ ही सभी धार्मिक स्थलों की कमेटी सदस्यों से भी प्रशासन ने ये अनुरोध किया है। कि वह भी नियम के अनुसार ही लाऊडस्पीकर चलाये, इस बाबत जब हिन्दू मुस्लिम लोगो से बात की तो सभी ने सुप्रीम कोर्ट और सरकार के आदेशों को मानने की बात कहते हुए कहा की जब सभी धार्मिक स्थलों पर ये नियम लागू है, तो किसी को भी इससे कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए।

आपको बता दे की आज मुज़फ्फरनगर जनपद में नगर के साथ साथ ग्रामीण इलाकों शाहपुर क्षेत्र में स्थित धार्मिक स्थलों से इन लाऊडस्पीकरों को उतरवाने का काम जिला प्रशासन के द्वारा किया गया है।

इस मामले में दोनों ही समुदाय के धर्मगुरुओं ने भी सरकार और सुप्रीम कोर्ट के आदेशों को मानते हुए स्वेच्छा से अपने अपने धर्मो के मंदिर मस्जिदों गुरुद्वारों में लगे लाउडस्पीकर को उतरवाने की बात कही है। तो वही आपसी सौहार्द कायम रखने,प्यार मोहब्बत से जनपद में रहने की बात के लिए भी जिले की जनता से अपील की है।

वहीं पुलिस अधिकारियों का भी साफ तौर पर कहना है कि शासन के दिशा निर्देशों के अनुपालन के साथ ही सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का भी यहां पालन कराया जा रहा है सभी धर्मो के धर्मगुरुओं से भी मिलकर शांति स्वभाव आपसी भाईचारे के साथ रहने की अपील की जा रही है।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button