गाजियाबाद

फ्लैट के बाहर खड़ी बाइक ले उड़े चोर, पीड़ित ने पुलिस को दी शिकायत

खबर वाणी संवाददाता

ग़ाज़ियाबाद। इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के वैशाली इलाके में एक फ्लैट के बाहर से बाइक चोरी होने का मामला सामना आया है। पीड़ित ने गुरुवार को वैशाली पुलिस चौकी मेें घटना की शिकायत दी है। शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार वैशाली सेक्टर-3एफ में सतीश सिंह अपने परिवार के साथ रहते हैं। वह एक निजी कपंनी में काम करते हैं। बुधवार रात काम से लौटने के बाद उन्होंने अपनी बाइक अपने फ्लैट के बाहर खड़ी थी। अगले दिन गुरुवार सुबह घर के आगे से बाइक गायब मिली। पीड़ित ने गुरुवार को वैशाली चौकी में घटना की शिकायत दी है। चौकी प्रभारी अंजनी कुमार सिंह का कहना है कि मामले की शिकायत के आधार पर बाइक चोरी की जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button