गाजियाबाद

एसएसपी ने खुद हटवाया वर्षों पुराना अतिक्रमण

 वर्षों पुराने अतिक्रमण पर चला एसएसपी सुधीर सिंह का डंडा

ग़ाज़ियाबाद।अपराधियों की कमर तोड़ने के बाद एसएसपी सुधीर कुमार का डंडा वर्षों पुराने अतिक्रमणकारियों पर चल गया।कलक्ट्रेट से कुछ ही दूरी पर बने टॉवरों के नीचे वर्षों से हो रहे अतिक्रमण पर एसएसपी की अगुवाई में शुक्रवार को कार्यवाई की गयी।
कलक्ट्रेट से कुछ ही दूरी पर आरडीसी में देविका टॉवर और दुर्गा टॉवर बने हुये हैं। इन इमारतों के नीचे सेल्स परचेज़ वालों और कारों के मिस्त्रियों ने अतिक्रमण किया हुआ था। यह लोग बेचने तथा मरम्मत के लिए एक साथ कई गाड़ियाँ खड़ी कर देते थे जिससे टॉवर में बने दूसरे दफ्तरों के लोगों को अपना वाहन खड़ा करने में परेशानी होती थी। इसके अलावा आने जाने वालों को भी इन कारों से दिक्कत होती थी। इसकी शिक़ायत टॉवर वालों ने ग़ाज़ियाबाद के पुलिस कप्तान से की। शिकायतों का तुरन्त निस्तारण करने के लिए प्रसिद्ध सुधीर कुमार ने स्वयं जाकर अतिक्रमणकारियों के ख़िलाफ़ कार्यवाई की। अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध कार्यवाई करते हुये कई गाड़ियों का चालान किया गया तथा कई गाड़ियों को उठाकर पुलिस लाइन में बंद किया गया।

Related Articles

Back to top button