गाजियाबाद

आठ कारों की बैटरी चोरी कर ले गए,चोर

कार ले चुरा ले गए बैटरी चोर

साहिबाबाद।थाना साहिबाबाद क्षेत्र की डीएलएफ कालोनी से मंगलबार की रात में चोरों ने एक साथ आठ कारों की बैटरी चोरी कर लीं। सुबह जब लोग अपने काम पर जाने के लिये अपने कारों को स्टार्ट करने लगे तो उन्हें पता चला कि उनकी कार में तो बैटरी ही नहीं है।

जानकारी के अनुसार थाना शाहबाद क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली चौकी तुलसी निकेतन क्षेत्र के डीएलएफ कालोनी में चोरों ने एक ही रात में आठ कारों से उनकी बैटरी चोरी कर लीं। यह कारें लोगों ने अपने अपने घरों के पास सड़क पर पार्क की हुईं थीं। जिनकी कारों से बैटरी चोरी की गयीं हैं उनमें ब्लाक सी1 बी37 निवासी एडवोकेट बिमल कुमार, सेदीप गुप्ता व सी1ब्लाक 101मोहम्मद अनस आदि हैं। इस घटना को लेकर लोगों में रोष है तथा मामले की सूचना थाना साहिबाबाद में दर्ज करायी गयी है।

Related Articles

Back to top button