जिलाधिकारी द्वारा आज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बरखेड़ा का किया गया औचक निरीक्षण !

जांच के दौरान जिलाधिकारी द्वारा उपस्थिति रजिस्टर में श्रीमती कोमल देवी के हस्ताक्षर न होने के कारण स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिये गये
खबर वाणी संवादाता :- सदर सैफी
पीलीभीत :- वैभव श्रीवास्तव एवं पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सोनकर द्वारा आज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बरखेड़ा का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा डाक्टरों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति रजिस्टर एवं भ्रमण रजिस्टर की जांच की गई। जांच के दौरान जिलाधिकारी द्वारा उपस्थिति रजिस्टर में श्रीमती कोमल देवी के हस्ताक्षर न होने के कारण स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिये गये तथा भ्रमण रजिस्टर की समीक्षा के दौरान काजर बोझ गांव में कैम्प लगाने के सम्बन्ध में सूचना रजिस्टर में दर्ज की गई थी परन्तु जांच के दौरान गांव में टीम न उपलब्ध होने के कारण सभी से स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिये गये। निरीक्षण के दौरान आईजीआरएस रजिस्टर को नियमित अपडेट न होने के कारण असंतोष व्यक्त करते हुये नियमित अपडेट करने के निर्देश देते हुये कहा कि कोई भी शिकायत अधिक समय तक लम्बित न रखी जाये और शिकायत का समयबद्ध निस्तारण कर दिया जाये। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा अस्पताल में इलाज के लिये आये मरीजों से बातचीत की गई और उनकी समस्याओं के बारे में पूछा गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा दवाई वितरण कक्ष में उपलब्ध दवाईयों के बारे में जानकारी प्राप्त की गई और निर्देशित किया गया कि दवाईयों की नियमित उपलब्धता सुनिश्चित की जाये और वितरण में कोई भी मरीज दवाईयों से वंचित न रहे। निरीक्षण के दौरान शौचालय में गन्दगी देखकर महोदय द्वारा तत्काल साफ-सफाई कराने के कड़े निर्देश दिये गये।
निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी बीसलपुर सौरभ दुबे, सीओ बीसलपुर प्रवीण कुमार, प्रभारी डा0 एस0के0सिंह, सहित अस्पताल का स्टाफ मौके पर उपस्थित रहे।