धड़ल्ले से चल रहे अवैध होटल,आवासीय कॉलोनियों

गाजियाबाद :- नवीन दास शासकीय आदेशों का उल्लंघन कर आवास विकास परिषद अंतर्गत आने वाली वसुंधरा इलाके कीआवासीय कालोनी में बनी एकल इकाई और फ्लैट में अवैध रूप से खुले होटलो का संचालन किया जा रहा है। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि शासकीय आदेशों के अनुसार किसी भी आवासीय कॉलोनी या एक इकाई के फ्लैटों में होटलों का व्यवसाय नही किया जा सकता है। इसके विपरीत आवास विकास परिषद की वसुंधरा कॉलोनी के फ्लैटों में एकल इकाई में आधा दर्जन से अधिक होटल व्यवसाय का अवैध संचालन किया जा रहा है इस बारे में आवास विकास परिषद के अधिकारियों का कहना है कि उन्हें इस तरह के खुले अवैध होटलों के बारे में कोई जानकारी नहीं है। क्या बिना आवास विकास परिषद की आज्ञा के आवासीय कॉलोनी में इस प्रकार के होटल संचालन का खुलना मुमकिन है। वही स्थानीय कॉलोनी निवासियों के अनुसार इन होटलों में असामाजिक तत्वों व युवक-युवतियों का सुबह से आना जाना लगातार लगा रहता है जिस वजह से आसपास का वातावरण पूर्णतया बिगड़ चुका है अब देखना होगा कि आवास विकास परिषद द्वारा क्या कारवाही भविष्य में इन अवैध रूप से खुले होटलों के खिलाफ की जाती है।




