गाजियाबाद के प्रताप विहार शिव गणेश मंदिर में श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ प्रारंभ

खबर वाणी संवाददाता- रत्नेश सिंह
गाजियाबाद- के विजय नगर थानांतर्गत प्रताप विहार के शिव गणेश मंदिर में अश्विन मास कृष्ण पक्ष में पितृपक्ष प्रारंभ होने पर श्रीमद्भागवत ज्ञान कथा का प्रारंभ किया गया है । जिसके श्रवण मात्र से मनुष्य योनि से मोक्ष मिलता है। इस कलियुग में सिर्फ भगवान का नाम चर्चा करने एवं श्रवण करने से इस भव सागर से बेड़ा पार हो जाता है। ऐसे में श्रीमद्भागवत का रसपान करना अपने आप में अमृतपान है। भक्ति में इतनी शक्ति है कि यह मनुष्य को हर समस्या से निकाल देता था। भागवत कथा का प्रारंभ 15 सितम्बर से शुरू होकर 22 सितम्बर तक चलेगा। प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक भागवत कथा का पाठ होता है जिसमे सैकड़ों श्रद्धालु भक्त भागवत कथा रसपान करते हैं। कथा का वाचन पूज्या पं0 गरिमा किशोरी जी (श्री धाम वृन्दावन वाली) के द्वारा किया जा रहा है। पूज्या किशोरी का मन बचपन से ही भागवत भजन में लीन हो गया था और तब से किशोरी जी ने श्रीमद भागवत एवं अन्य ग्रंथों का गहन अध्ययन किया। श्रीमद्भागवत कथा प्रारम्भ होने से पहले कलश यात्रा निकाली गई जो शिव शक्ति गणेश मंदिर से चलकर पूरे प्रताप विहार घूमकर फिर वापस मंदिर पर समाप्त हुई उसके बाद श्री कथा का प्रारंभ हुआ। 22 सितम्बर को पूर्णाहुति एवं प्रसाद वितरण के साथ कथा का समापन होगा।
इस कथा यज्ञ का आयोजन राधा माधव भक्त मंडल द्वारा कराया गया है जिसमे समस्त प्रताप विहार के भक्तों ने भी अपना सहयोग दिया है। आयोजक मंडली में लखन लाल मीणा, अनुरोध गुप्ता, सौरभ शर्मा, अखिलेश शर्मा, शैलेन्द्र शर्मा, माधव पंडित जी, विजय शर्मा, श्वेता शर्मा, आरती शर्मा, रूही गुप्ता, डॉली शर्मा एवं मोहित सोनी का सक्रिय योगदान रहा है।