गाजियाबाद

पैसे नहीं दिए तो बिजली चोरी की पुलिस को दी झूठी शिकायत

खबर वाणी संवाददाता– मनोज कुमार

साहिबाबाद:- थाना साहिबाबाद क्षेत्र सुभाष पैलेस राजीव कालोनी तुलसी निकेतन क्षेत्र में ठीया लगाकर जूते चप्पल बेचने वाले 2 लोगों ने एसएसपी गाजियाबाद को पत्र लिख कर अपने खिलाफ लगाए गए बिजली चोरी के झूठे आरोप की जांच कराने तथा दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
सुभाष पैलेस सिनेमा परिसर में ठीया लगाकर जूते चप्पल बेचने वाले साजिद पुत्र इलियास तथा काशिम पुत्र यामीन ने आरोप लगाया है कि उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन के कुछ कर्मचारी उनसे ₹20हजार महीने रिश्वत की मांग रहे हैं और नहीं देने पर उन्हें झूठे बिजली चोरी के मामले में फसाने की धमकी दे रहे हैं साजिद और काशिम का आरोप है कि कोयल एंक्लेव बिजली घर का एक लाइनमैन उसके पास आया और उससे ₹20000 महीने रिश्वत देने की मांग की। उसने कहा कि वह दिन में बिजली का इस्तेमाल नहीं करते हैं और रात को अपने निजी जरनेटर से अपनी दुकानों पर रोशनी करते हैं तो वह किस बात की 20000 महीने दे ।आरोप है कि पैसे नहीं मिलने के कारण लाइन मैन ने साजिश कर अपने अवर अभियंता तथा अन्य कर्मचारियों की मदद से उसके खिलाफ थाना साहिबाबाद में बिजली चोरी की  शिकायत दी है ,जो गलत है । इसकी जांच कराई जाए और दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

Related Articles

Back to top button