प्रधानमंत्री के जन्म दिवस पर हेल्थ चेकअप का आयोजन किया गया

खबर वाणी संवाददाता- मनोज कुमार
साहिबाबाद – भोपुरा मंडल के वार्ड 20 के राजीव नगर सोम बाजार रोड पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर सेवा सप्ताह के अवसर पर यशोदा हॉस्पिटल टीम मैनेजिंग डायरेक्टर सुरेश बाली, डॉ मनोज, डॉ अरविंद,डॉ मुबारक,ने निशुल्क स्वास्थ्य हैल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया है इस कैम्प में दो सौ महिला पुरुषों के लगभग स्थानीय निवासियों का ईसीजी,ब्लड प्रेशर,शुगर चेकअप किया गया

वार्ड 20 के भाजपा पार्षद विनोद कसाना ने कहा कि यशोदा अस्पताल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस सेवा सप्ताह के अवसर पर मेरे वार्ड में कैंप हेल्थ चेकअप कैम्प में दो सौ के लगभग लोगो की जांच की गई में यशोदा अस्पताल का हृदय से आभारी हूं इस अवसर पर क्षेत्र के बहुत सारे गणमान्य राजीव नगर आरडब्लूए के सचिव सुरेंद्र शर्मा, राकेश कुमार,डॉ ओमप्रकाश सिंह,विरेंदर,ओमपाल, महिपाल,पुष्पा,अमित कल्याणी,भाजपा नेता ओमिदर पहलवान,विजय रावत, जगपाल आदि लोग मौजूद रहे