गाजियाबाद

चोरों ने मोबाइल की दुकान का ताला तोड़कर उड़ाए करीब 25 से 30 लाख के मोबाइल फोन

करीब 150 मोबाइल 25 से 30 लाख रुपये की कीमत के है मोबाइल फोन

खबर वाणी संवाददाता

साहिबाबाद। टीएचए में चोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। पुलिस के खौफ से बेखौफ चोर आए दिन घरों व दुकानों में चोरी की वारदात को अंजाम देकर आसानी से फरार हो जाते हैं। ताजा मामला सोमवार देर रात इंदिरापुरम के वसुंधरा सेक्टर 12 के आरपीएस प्लाजा में चोरों ने ओम मोबाइल पॉइंट के नाम से मोबाइल की दुकान के सटर का ताला तोड़कर करीब 25 से 30 लाख रुपए के मोबाइल चोरी करके ले गए।

जानकारी के अनुसार प्रवीण चौधरी वसुंधरा के सेक्टर 12 आरपीएस प्लाजा में ओम मोबाइल पॉइंट के नाम से करीब छह-सात साल से मोबाइल की दुकान चला रहे हैं। सोमवार की बीती रात इनकी दुकान में शटर का ताला तोड़कर चोरों ने करीब 25 से 30 लाख रुपए के मोबाइल पर हाथ साफ किया है ने बताया कि दुकान में रखे ढाई से तीन लाख रुपए का कैश भी चुरा कर ले गए पीड़ित का कहना है कि शनिवार में रविवार के चलते बैंक बंद होने की वजह से कैश बैंक में जमा नहीं कर पाए थे।जो कि ढाई लाख के करीब का केस दुकान में रखा छोड़ गए थे।

दुकान के गले से ढाई लाख कैश भी ले उड़े चोर

पहचान छुपाने के लिए कैमरे की डीवीआर भी साथ ले गए चोर

पीड़ित प्रवीण चौधरी ने बताया कि सोमवार की बीती रात हम अपनी मोबाइल की दुकान बंद कर कर घर गए थे सुबह जैसे ही सफाई वाले ने आकर देखा कि दुकान के शटर का ताला टूटा पड़ा है। सफाई कर्मचारी ने हमें फोन पर सूचना दी हम तत्काल प्रभाव से दुकान पर आकर देखा तो सारा माल इधर उधर पढ़ा हुआ था हमने तुरंत तत्काल सो नंबर तो फोन लगाया और पुलिस को चोरी की सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी। चोरों ने अपनी पहचान छुपाने के लिए सीसीटीवी फुटेज की डीवीआर भी अपने साथ ले गए।

इंदिरापुरम थानाध्यक्ष दीपक शर्मा ने बताया कि चोर अपनी पहचान छुपाने के लिए दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज की डीवीआर भी निकाल कर अपने साथ ले गए हैं। हम आसपास में लगी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान की जा रही है जल्दी ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा

Related Articles

Back to top button