उत्तरप्रदेश

अंजली हत्याकांड में एक किशोर को भेजा जेल

खबर वाणी सदर सैफी

बीसलपुर। कोतवाली क्षेत्र के गांव चुटकुला निवासी अंजली हत्याकांड प्रकरण में उसी के साथ पढ़ रहे 16 वर्षीय सत्य प्रकाश को हिरासत में ले लिया था और पूछताछ के दौरान सत्य प्रकाश ने अपना जुर्म इकबाल कर लिया पुलिस ने नाबालिग सत्य प्रकाश को जेल भेज दिया है यह जानकारी कोतवाल हरिशंकर वर्मा ने दी है रामसरन की पुत्री अंजली 16 वर्षीय 21 सितंबर 2019 दिन शनिवार को सुबह 7:00 बजे नगर बीसलपुर के मोहल्ला बख्तावर लाल से सराय बस्ती गली से अपने विद्यालय के के एस इंटर कॉलेज को पढ़ने के लिए गई थी लेकिन वह न तो विद्यालय में पहुंची और न ही पुनः अपने कमरे पर वापस आई जब देर शाम तक अंजलि वापस नहीं आई तो उसके पिता रामसरन ने सभी रिश्तेदारों में अपनी पुत्री को तलाशा जब कोई कहीं पता न चला तो पिता ने बीसलपुर कोतवाली में उसी दिन अपनी पुत्री की हत्या करने की आशंका जताई और तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया उसके दिन सोमवार को जिला शाहजहांपुर के कस्बा बंडा थाना तहसील पुवाया भामी नहर में अंजली की लाश बरामद हुई और उसके बाद पिता को सूचना दी गई पिता ने अपनी पुत्री के शव को अपने गांव चुटकुला ले पुलिस के काफी अशवाशन के बाद शव का अन्तिम संस्कार किया गया है।

मृतक अंजली की फाइल फोटो

मौके पर पहुंचे सीओ प्रवीन मलिक कोतवाल हरिशंकर वर्मा तथा माधव टांडा थाना अध्यक्ष पुवाया कोतवाल बिलसंडा थाना अध्यक्ष भी मौजूद रहे पिता रामसरन ने थाना बिलसंडा क्षेत्र के गांव बिहसिंगापुर के सत्य प्रकाश पुत्र गिरधारी लाल पर अपनी पुत्री की हत्या करने की आशंका जताई है सी ओ प्रवीन मलिक ने सत्य प्रकाश को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी इस संबंध में सीओ प्रवीन मलिक ने बताया है कि हिरासत में लिए युवक सत्य प्रकाश से पूछताछ की गई जिसमें नाबालिक 16 वर्षीय सत्यप्रकाश ने अपना जुर्म इकबाल कर लिया और पुलिस ने सत्य प्रकाश को अंजली हत्याकांड में जेल भेज दिया है अभी भी पुलिस आई एम भूमिका तलाश कर रही है आखिर अंजली की हत्या का मुख्य कारण क्या था

Related Articles

Back to top button