भाजपाइयों ने शहीद भगतसिंह की 112 वीं जयंती पर किया माल्यार्पण

खबर वाणी संवाददाता
ग़ाज़ियाबाद। भाजपा महानगर अध्यक्ष मानसिंह गोस्वामी के आह्वान पर भाजपाइयों ने शहीद भगत सिंह की जयंती के अवसर पर घंटाघर स्थित उनकी प्रतिमा व प्रतिमा स्थल पर माल्यार्पण किया। मीडिया प्रभारी प्रदीप चौधरी प्रदीप चौधरी के माध्यम से संदेश के स्वरूप महानगर अध्यक्ष मानसिंह गोस्वामी ने कहा हमे शहीदे आज़म के जीवन से प्रेरणा लेते हुए जीवन यापन करना चाहिए। देश के लिए अपना सबकुछ न्यौछावर करने की सीख लेनी चाहिए। देश पहले बाकी सब बाद में । उन्होंने शायराना अंदाज में कहा शहीदों की चिंताओं पर लगेंगे हर बरस मेले वतन पे मरने वालों का यहीं बाकी निशां होगा । आज पूरा देश शेर पुत्र को उनकी जयंती पर याद कर रहा है । इस अवसर पर घंटाघर शहीद भगतसिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भाजपाइयों ने 112 वीं जयंती पर शीश नमन किया और शहीद भगतसिंह अमर रहे भारत माता की जय इंकलाब जिंदाबाद के नारे लगाए । शहर मंडल अध्यक्ष राकेश त्यागी की देख रेख में यह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ ।