उत्तराखंड संगठन महामंत्री अजय कुमार पदभार ग्रहण करने पर विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने दी बधाई,
अजय कुमार उत्तराखंड संगठन मंत्री के उज्जवल भविष्य की लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने की कामना

खबर वाणी :-सचिन विशौरिया
गाजियाबाद। लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने उत्तराखंड भाजपा संगठन महामंत्री अजय कुमार के पदभार ग्रहण करने पर दी बधाई, कहा प.उ.प्र की तरह अब उत्तराखंड में भी अधिक सशक्त होगी भाजपा,लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने नवरात्रे के प्रथम दिन उत्तराखंड के नवनियुक्त भाजपा संगठन महामंत्री अजय कुमार द्वारा पदभार ग्रहण करने पर गाजियाबाद भाजपा कार्यालय में पुष्पगुच्छ देकर बधाई दी। विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री रहने के दौरान अजय कुमार द्वारा भाजपा के संगठन को दी गई अभूतपूर्व मजबूती के बलबूते प्राप्त हुई प्रचंड जीत में कृष्ण की भूमिका निभाने के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि जो मार्गदर्शन पश्चिमी यूपी के भाजपा कार्यकर्ताओं को प्राप्त हुआ अब उत्तराखंड भाजपा इकाई को भी एक सशक्त नेतृत्व का फायदा आगामी चुनावों में प्राप्त होगा। इस दौरान महानगर भाजपा अध्यक्ष मान सिंह गौस्वामी ने भी संगठन महामंत्री को विदाई समारोह में पुष्पगुच्छ भेंटकर उज्ज्वल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दी।